कमाई का खजाना है ये सोलर स्टॉक! 52 वीक लो 183% चढ़ा शेयर, अब मिले 2 नए ऑर्डर

इस सोलर स्टॉक में लगातार रैली देखने को मिली है. FY24-25 में कंपनी की आमदनी 247.44 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 10.36 करोड़ रुपये रहा. फिलहाल इसका PE रेश्यो 66.92 और PB रेश्यो 12.65 है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 616.50 रुपये के करीब है और लो से अब तक 183 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

GP Eco Solutions India: लगातार भाग रहे शेयर GP Eco Solutions India Ltd पर बड़ा अपडेट आया है, कंपनी को Oriana Power Limited से दो बड़े घरेलू ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर सोलर इन्वर्टर सप्लाई का है, इसमें 300 मेगावॉट के स्ट्रिंग इन्वर्टर और 200 मेगावॉट के सेंट्रल इन्वर्टर दिए जाएंगे. खास बात यह है कि डिलीवरी से पहले पूरा पेमेंट (100 फीसदी एडवांस) लिया जाएगा. यह सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट Oriana की चल रही प्रोजेक्ट्स में बड़ी मदद करेगा और कंपनी के लिए अहम योगदान साबित होगा. एक साल के निचले स्तर से शेयर 183 फीसदी चढ़ चुका है.

पहला ऑर्डर: Solar Inverters सप्लाई

GP Eco Solutions India Ltd को Oriana Power से 300MW स्ट्रिंग इन्वर्टर्स और 200MW सेंट्रल इन्वर्टर्स सप्लाई करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस ऑर्डर की खासियत यह है कि डिस्पैच से पहले कंपनी को 100 फीसदी एडवांस पेमेंट मिलेगी. यह ऑर्डर आने वाले तिमाहियों में कंपनी की टॉपलाइन को सीधा बूस्ट दे सकता है.

सोर्स-NSE

दूसरा ऑर्डर: Battery Energy Storage System (BESS) EPC प्रोजेक्ट

कंपनी को दूसरा ऑर्डर EPC प्रोजेक्ट के तौर पर मिला है, जिसमें 2.5MW/5MWh के दो लिक्विड-कूल्ड कंटेनर बेस्ड BESS सिस्टम लगाने हैं. कुल मिलाकर यह 5MW/10MWh की कैपेसिटी का पायलट प्रोजेक्ट होगा. इसमें iNVERGY ब्रांड के सिस्टम लगाए जाएंगे. पेमेंट माइलस्टोन बेस्ड है, जिससे कंपनी को हर स्टेज पर कैश फ्लो सुनिश्चित रहेगा.

सोर्स-NSE

कंपनी के बारे में

2010 में बनी GP Eco Solutions (GPESL) सोलर इक्विपमेंट और पैनल्स की मैन्युफैक्चरिंग व ट्रेडिंग करती है. यह Sungrow India, Saatvik Green Energy और LONGi Solar जैसी बड़ी कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटर है. EPC सेवाएं भी देती है, लेकिन मुख्य फोकस डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस है. कंपनी का अपना ब्रांड iNVERGY है, जिसके तहत यह हाइब्रिड इन्वर्टर्स और LFP बैटरियां बनाती है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 पावर स्टॉक्स में है स्‍ट्रेंथ! अपने इंडस्ट्री में सस्ते, P/E रेश्यो से जानें पूरी कुंडली

स्टॉक और फाइनेंशियल अपडेट

स्टॉक 25 सितंबर को हल्की तेजी के साथ 586.25 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते में इसमें 3.4 फीसदी का उछाल आया, जबकि पिछले क्वार्टर में 50.59 फीसदी और पिछले एक साल में 131.49 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्केट कैप 693.58 करोड़ रुपये है. FY24-25 में कंपनी की आमदनी 247.44 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 10.36 करोड़ रुपये रहा. फिलहाल इसका PE रेश्यो 66.92 और PB रेश्यो 12.65 है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 616.50 रुपये के करीब है और लो से अब तक 183 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- रॉकेट मोड ऑन; ₹30 से कम का स्टॉक, 79 करोड़ शेयर्स की लिस्टिंग बनेगा गेमचेंजर! दनादन चढ़ रहा भाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.