Pre-Open Market Today: SENSEX में 138 अंकों की तेजी लेकिन Nifty गिरा, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड
26 सितंबर को प्री-ओपन सेशन में बाजार ने मिले-जुले संकेत दिए. जहां सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ खुला, वहीं निफ्टी 149 अंक नीचे था. यह रुझान पिछले पांच दिनों की गिरावट के बाद आया है, जब गुरुवार को भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. प्री-ओपन मार्केट सेशन में Natural Capsules, Captain Technocast और TVS Electronics जैसे शेयरों में सबसे अधिक मांग देखी गई.
Pre-Open Market Friday: 26 सितंबर को बाजार खुलने से पहले यानी Pre-open market session में BSE बेंचमार्क SENSEX तेजी के साथ खुला. 9 बजे इसमें 138 अंक से अधिक की तेजी देखी गई. वहीं NSE बेंचमार्क NIFTY50 में लाल निशान में ही दिखा. इसमें 149 अंक की गिरावट दर्ज की गई. पिछले 5 दिन से बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था. हालांकि 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव होता रहा.
इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड
Natural Capsules – Pre-Open Market में सबसे ज्यादा डिमांड नेचुरल कैप्सूल का रहा. इसी वजह से इसमें 41.50 रुपये तेजी आई. तेजी के बाद स्टॉक 301 रुपये पर पहुंच गया.
Captain Technocast – कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड के शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी दिखी जिसके बाद इसमें 38 रुपये का उछाल आया. हाई डिमांड की वजह से यह 228 रुपये पर पहुंच गया.
TVS Electronics – TVS Electronics के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की गई. इसमें 2.15 रुपये की तेजी आई. इसके बाद यह 626.25 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: कमाई का खजाना है ये सोलर स्टॉक! 52 वीक लो 183% चढ़ा शेयर, अब मिला 2 नए ऑर्डर
गुरुवार को कैसा था बाजार का हाल?
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी वीजा प्रतिबंधों के कारण निवेशक चिंतित नजर आए. 25 सितंबर को भारतीय शेयर इंडेक्स लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,900 के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स 555.95 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 81,159.68 पर और निफ्टी 166.05 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ. लगभग 1405 शेयरों में तेजी, 2586 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.