रॉकेट मोड ऑन; ₹30 से कम का स्टॉक, 79 करोड़ शेयर्स की लिस्टिंग बनेगा गेमचेंजर! दनादन चढ़ रहा भाव

कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से इक्विटी शेयर्स को मेन बोर्ड पर लिस्ट करने की मंजूरी मिल गई है. NSE ने 24 सितम्बर 2025 के लेटर में कंपनी के 79,68,75,000 इक्विटी शेयर्स को लिस्ट करने की अनुमति दी. बीते 5 साल में इसने 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

लगातार चढ़ रहा शेयर. Image Credit: Canva

Rhetan TMT Share Price: गुरुवार को Rhetan TMT Ltd का शेयर जोरदार तेजी के साथ उछला. कंपनी का शेयर 10.73 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे हाई 22.40 रुपये तक पहुंच गया, जो इसके पिछले क्लोज 20.23 रुपये से ऊपर रहा. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 24.61 रुपये और लो 12.15 रुपये है. बीएसई पर इसके शेयरों में वॉल्यूम 2 गुना से ज्यादा बढ़ा. 5 साल में इसने 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 52 हफ्ते के लो से इसमें शानदार तेजी देखने को मिली है.

NSE से बड़ी खबर

कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से इक्विटी शेयर्स को मेन बोर्ड पर लिस्ट करने की मंजूरी मिल गई है. NSE ने 24 सितम्बर 2025 के लेटर में कंपनी के 79,68,75,000 इक्विटी शेयर्स को लिस्ट करने की अनुमति दी. हर शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. ये शेयर्स कंपनी की पूरी इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और फुली पेड-अप इक्विटी कैपिटल को दर्शाते हैं. शेयरों की ट्रेडिंग 26 सितम्बर 2025 से NSE पर “RHETAN” सिंबल के तहत शुरू होगी.

कंपनी के बारे में

1984 में बनी Rhetan TMT Ltd TMT बार्स और राउंड बार्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल डैम, ब्रिज, रेजिडेंशियल और कमर्शियल टावर और गुजरात के कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में हुआ है.

स्टॉक और फाइनेंशियल अपडेट

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- एथेनॉल कंपनी का IPO मचा रहा धमाल! 3 दिन में GMP ₹54 से 80 पहुंचा, ₹14,880 से लगाएं दांव

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की तरह भाग रहा ये शेयर, 114 से ₹359 पहुंचा स्टॉक, कभी करता था ₹935 पर ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.