बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, मीडिया, FMCG और रियल्टी शेयरों में बढ़त; शुगर स्टॉक्स उछले

कल की तेजी के बाद आज भी बाजार तेज खुला. सेक्टोरल इंडेक्स में मिले-जुले रुझान देखने को मिले. निफ्टी ऑटो, बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान में खुले और इनमें गिरावट दर्ज हुई. इसके विपरीत निफ्टी एनर्जी, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 81,482 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 28 अंक चढ़कर 24,653 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, 2 सितंबर के बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 81,500 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 28 अंक चढ़कर 24,653 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, FMCG और रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में मिले-जुले रुझान देखने को मिले. निफ्टी ऑटो, बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान में खुले और इनमें गिरावट दर्ज हुई. इसके विपरीत निफ्टी एनर्जी, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और इन सेक्टरों ने बाजार को सहारा दिया.

शुगर स्टॉक उछले

आज के शुरुआती कारोबार में शुगर स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली. बलरामपुर चीनी 5 फीसदी ऊपर, डालमिया शुगर 7 फीसदी ऊपर कारोबार करते दिखे. इसके पीछे की वजह है-भारत सरकार ने एथनॉल उत्पादन को लेकर एक अहम फैसला. सरकार ने 2025-26 के लिए गन्ने के रस, सिरप और हर तरह के गुड़ (मोलासेस) से एथनॉल उत्पादन पर लगी मात्रात्मक पाबंदियों को हटा दिया है. इसी का असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)ऊँचा भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
रिलायंस (RELIANCE)1,354.801,378.601,354.501,353.901,371.101.27%
ईटर्नल (ETERNAL)322.85326.10322.30321.10324.451.04%
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)780.00795.35780.00781.80789.250.95%
एनटीपीसी (NTPC)331.10333.45331.10330.70333.150.74%
कोल इंडिया (COALINDIA)381.15382.20379.55377.90379.900.53%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)ऊँचा भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,569.002,571.902,550.302,570.202,551.00-0.75%
इंफोसिस (INFY)1,499.401,503.001,488.001,499.401,489.90-0.63%
डॉ. रेड्डी (DRREDDY)1,279.901,283.401,270.801,279.901,272.00-0.62%
हिंडाल्को (HINDALCO)720.00722.85715.40719.60715.50-0.57%
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)753.00754.50747.50752.85748.85-0.53%

लगभग सभी एशियाई बाजारों में तेजी ( 9:09 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 23 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 163 अंकों की शानदार तेजी रही.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 115 अंकों की कमजोरी रही.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 25 अंकों की तेजी रही.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

कैसा रहा सोमवार का बाजार?

बीते दिन बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 568.09 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर 80,377.74 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 24,625.10 पर बंद हुआ. इस दौरान लगभग 2,681 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 1,320 शेयरों में गिरावट आई और 173 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे. सोमवार के कारोबार में निफ्टी 50 पर बजाज ऑटो सबसे बड़ा गेनर रहा और 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स की सूची में शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.