कमाई के मौके! डिविडेंड के मामले में इन स्टॉक्स का जलवा, अपने सेक्टर की सरताज ये कंपनियां
अगर किसी लार्ज-कैप कंपनी का डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी से ऊपर है, तो यह निवेशकों के लिए आकर्षक रिटर्न का संकेत देता है. यानी निवेश के साथ-साथ नियमित कैश फ्लो भी. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति और फंडामेंटल्स पर ध्यान देना जरूरी है.
लार्ज-कैप शेयर यानी ऐसी बड़ी और जानी-मानी कंपनियां जो अपने सेक्टर की लीडर मानी जाती हैं. इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल मजबूत होता है और ये निवेशकों को स्थिरता के साथ नियमित डिविडेंड भी देती हैं. अगर किसी लार्ज-कैप कंपनी का डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी से ऊपर है, तो यह निवेशकों के लिए आकर्षक रिटर्न का संकेत देता है. यहां हम बात कर रहे हैं 4 लॉर्ज कैप शेयरों की, जिनका डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी से 9.10 फीसदी तक है.
Vedanta Ltd
Vedanta Ltd एक डाइवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्स कंपनी है, जो जिंक, लेड, सिल्वर, ऑयल एंड गैस, आयरन ओर, कॉपर और एल्युमिनियम जैसे सेक्टर्स में काम करती है. लंदन स्थित Vedanta Resources Limited की यह प्रमुख भारतीय इकाई है. कंपनी पावर जेनरेशन और फेरो एलॉय बिजनेस में भी मौजूद है.
- डिविडेंड यील्ड: 9.10 फीसदी
- डिविडेंड पेआउट रेशियो: 113 फीसदी
- ROE (Return on Equity): 38.5 फीसदी
- ROCE (Return on Capital Employed): 25.3 फीसदी
- आज के कारोबार में Vedanta का शेयर 0.41 फीसदी गिरकर 482.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Coal India Ltd
Coal India Ltd (CIL) देश की सबसे बड़ी सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी है और यह भारत की कुल घरेलू कोयला उत्पादन का करीब 80 फीसदी हिस्सा अकेले पूरा करती है. यह ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में खास भूमिका निभाती है, खासकर थर्मल पावर सेक्टर में.
- डिविडेंड यील्ड: 6.86 फीसदी
- डिविडेंड पेआउट रेशियो: 46.2 फीसदी
- ROE: 38.9 फीसदी
- ROCE: 48.0 फीसदी
- कंपनी के शेयरों का भाव 13 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले 384.5 रुपये था.
Hindustan Zinc Ltd
Hindustan Zinc Ltd (HZL) देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक उत्पादक कंपनी है. यह Vedanta Ltd की सब्सिडियरी है और साथ ही देश में लेड और सिल्वर की भी प्रमुख निर्माता है.
- डिविडेंड यील्ड: 5.70 फीसदी
- डिविडेंड पेआउट रेशियो: 119 फीसदी
- ROE: 72.4 फीसदी
- ROCE: 60.7 फीसदी
- अभी Hindustan Zinc का शेयरों का भाव अभी 498.3 रुपये है.
REC Ltd
यह देश में बिजली से जुड़े कामों के लिए आर्थिक मदद देता है, जैसे कि बिजली बनाने, बिजली की लाइन बिछाने (transmission), और घर-घर बिजली पहुँचाने (distribution) के प्रोजेक्ट्स. REC का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंचाना और बिजली से जुड़ा बुनियादी ढांचा मजबूत करना है. यह राज्य सरकारों के बिजली बोर्डों, बिजली कंपनियों और निजी बिजली उत्पादकों को भी फंड देता है, ताकि पूरे देश में बिजली व्यवस्था बेहतर हो सके.
- डिविडेंड यील्ड: 4.89 फीसदी
- डिविडेंड पेआउट रेशियो: 29.8 फीसदी
- ROE: 21.5 फीसदी
- ROCE: 9.96 फीसदी
- 13 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले REC के शेयरों का भाव 372.95 रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.