बाजार के उतार-चढ़ाव में भी चीते की तरह भागे ये 3 पेनी स्‍टॉक्‍स, हफ्ते भर में दिया 40% तक रिटर्न, भाव 20 रुपये से भी कम

मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच भी कुछ चुनिंदा शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कहने को ये पेनी स्‍टॉक्‍स है, लेकिन इनके शानदार रिटर्न ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. 20 रुपये से कम के इन छुटकू स्‍टॉक्‍स ने एक हफ्ते में अच्‍छी तेजी दर्ज की है. तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक्‍स आइए जानते हैं.

पेनी स्टॉक Image Credit: CANVA

Penny Stocks: भारतीय शेयर बाजार में बीते चार दिनों से गिरावट का दौर था, लेकिन 19 दिसंबर को बाजार ने आखिरकार दमदार वापसी की है. शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स में तेज़ी देखने को मिली. वैल्यू बायिंग, FIIs की खरीदारी और रुपये में मजबूती ने निवेशकों का भरोसा लौटाया. मगर बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच भी कुछ पेनी स्‍टॉक्‍स ने दमदार प्रदर्शन किया. इन्‍हाेंने महज एक हफ्ते में ही शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना दिया. तो कौन-से हैं वो छुटकू शेयर, जिन्‍होंने खींचा निवेशकों का ध्‍यान, आइए जानते हैं.

PMC Fincorp Ltd.

PMC Fincorp के शेयर 19 दिसंबर को 2.46% चढ़कर ₹2.11 पर बंद हुए. जबकि इसका इंट्रा डे हाई 2.13 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 40% का रिटर्न दिया है, जबकि एक महीने में 16.02% की तेजी रही. लॉन्‍ग टर्म की बात करें तो इसने 5 साल में 317 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.

Millennium Online Solutions (India) Ltd.

Millennium Online के शेयर शुक्रवार को 8.40% फिसलकर ₹2.40 पर बंद हुए. इसके बावजूद, पिछले 5 सत्रों में स्टॉक ने करीब 33% का रिटर्न दिया है. एक महीने में इसमें 27% की तेजी देखी गई है. 5 साल में इसने 263% का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: टाटा-अडानी नहीं ये पावर स्‍टॉक बना कोहिनूर, गिरते एनर्जी सेक्‍टर के बावजूद FIIs का भरोसा कायम, कंपनी में दिखा दम

TV Vision Ltd.

TV Vision के शेयर शुक्रवार को 12.40 रुपये तक इंट्रा डे हाई पर गए थे, मगर बाद में 4.99% गिरावट के साथ ₹11.24 पर बंद हुए. पिछले एक हफ्ते में इसमें कई बार अपर सर्किट लगा. इस दौरान इसने 25 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. हालांकि एक साल में इसने 56 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. लाॅन्‍ग टर्म की बात करें इसने 5 साल में 410 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

कर्जमुक्त हैं मेटल सेक्टर की ये PSU, कैश रिजर्व भी दमदार, 6 महीने में 58% चढ़ा शेयर, Hindustan Copper भी लिस्ट में शामिल

टाटा-अडानी नहीं ये पावर स्‍टॉक बना कोहिनूर, गिरते एनर्जी सेक्‍टर के बावजूद FIIs का भरोसा कायम, कंपनी में दिखा दम

HDFC Bank से ITC तक, बिकवाली के बीच भी इन शेयरों पर FII का सबसे ज्यादा भरोसा; जानें कौन-कौन हैं शामिल

साल 2025 के आखिरी दौर में क्या आएगी Santa Claus Rally? AI शेयरों और सेक्टरल रोटेशन पर टिकी बाजार की नजर

श्रीराम फाइनेंस में जापानी बैंक के निवेश के बाद ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने कहा खरीद लो, इतना फीसदी ऊपर जाएगा शेयर

Groww का शेयर देगा बंपर रिटर्न, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; जानें- क्यों मजबूत है स्टॉक