भयंकर गिरावट! बायबैक प्राइस से 56% तक नीचे ट्रेड कर रहे 3 स्टॉक, लिस्ट में सेनेटरी वेयर-IT सेक्टर की कंपनी
कंपनियां बायबैक इसलिए लाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका शेयर सस्ता है या उनके पास अतिरिक्त नकदी है या फिर वे EPS जैसे फाइनेंशियल नंबर बेहतर दिखाना चाहती हैं. लेकिन जब बायबैक की घोषणा के बाद भी शेयर लगातार बायबैक प्राइस से काफी नीचे ट्रेड करता रहता है तो यह संकेत देता है कि बाजार में कुछ चिंता है.
किसी भी कंपनी का बायबैक प्राइस वह कीमत होती है जिस पर कंपनी अपने ही शेयरहोल्डर्स से वापस खरीदने को तैयार रहती है. आमतौर पर यह कीमत मार्केट प्राइस से ज्यादा होती है. कंपनियां बायबैक इसलिए लाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका शेयर सस्ता है या उनके पास अतिरिक्त नकदी है या फिर वे EPS जैसे फाइनेंशियल नंबर बेहतर दिखाना चाहती हैं. लेकिन जब बायबैक की घोषणा के बाद भी शेयर लगातार बायबैक प्राइस से काफी नीचे ट्रेड करता रहता है तो यह संकेत देता है कि बाजार में कुछ चिंता है. ऐसे में हो सकता है निवेशकों को बिजनेस मॉडल पर भरोसा नहीं है या फिर भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे में हम ऐसे ही तीन स्टॉक्स पर नजर डाल रहे हैं जो अपने बायबैक प्राइस से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
Cera Sanitaryware
Cera Sanitaryware Limited भारत की जानी-मानी कंपनी है. यह बाथरूम और किचन से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे टॉयलेट, वॉश बेसिन, शॉवर टाइल्स और किचन सिंक बनाती और बेचती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स CERA और CERA Luxe ब्रांड के तहत बेचती है और विदेशों में भी निर्यात करती है. यह कंपनी मुख्य रूप से हाउसिंग और रियल एस्टेट सेक्टर को सेवाएं देती है.
अगस्त 2024 में Cera Sanitaryware ने 130 करोड़ रुपये का बायबैक घोषित किया था जिसमें बायबैक प्राइस 12000 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. फिलहाल शेयर करीब 5230 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यानी यह अपने बायबैक प्राइस से लगभग 56 प्रतिशत नीचे है.
Tanla Platforms
Tanla Platforms Limited एक भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी है जो क्लाउड बेस्ड कम्युनिकेशन सर्विसेज देती है. आसान शब्दों में कहें तो यह कंपनियों को बड़े पैमाने पर सुरक्षित तरीके से SMS, व्हाट्सएप मैसेज, ईमेल और वॉयस कॉल भेजने में मदद करती है. इसके प्लेटफॉर्म स्पैम कंट्रोल फ्रॉड रोकने और AI के जरिए कस्टमर एंगेजमेंट में भी मदद करते हैं. 1995 में स्थापित और हैदराबाद स्थित Tanla भारत और विदेशों की बड़ी कंपनियों के साथ काम करती है.
जून 2025 में Tanla Platforms ने 175 करोड़ रुपये का बायबैक घोषित किया था जिसमें बायबैक प्राइस 875 रुपये प्रति शेयर था. फिलहाल शेयर करीब 522 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यानी यह बायबैक प्राइस से लगभग 40 प्रतिशत नीचे है.
Infosys
Infosys Limited भारत की टॉप आईटी सर्विस कंपनियों में से एक है जो दुनिया भर की कंपनियों को टेक्नोलॉजी सपोर्ट देती है. Infosys की बड़ी कमाई अमेरिका और यूरोप के क्लाइंट्स से आती है.
नवंबर 2025 में Infosys ने भारत के सबसे बड़े बायबैक में से एक का ऐलान किया था. कंपनी ने 18000 करोड़ रुपये के टेंडर ऑफर के तहत 1800 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक करने की योजना बनाई थी. फिलहाल शेयर करीब 1629 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है जो बायबैक प्राइस से करीब 9 प्रतिशत नीचे है.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.