गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर! 3 दिन में 421 से 483 रुपये पहुंचा, ब्रोकरेज बोला- 35% मिलेगा मुनाफा!
एक महीने में शेयर ने 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की है, जबकि बीते छह महीनों में इसमें करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. फिलहाल कंपनी का पी ई रेशियो करीब 45 के आसपास है और इसका मार्केट कैप लगभग 14793 करोड़ रुपये है. Motilal Oswal की रिपोर्ट के बाद बाजार की नजरें अब इस स्टॉक की आगे की चाल पर टिकी हुई हैं.
Zydus Wellness के शेयरों में बीते दो कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal द्वारा बाय रेटिंग दिए जाने के बाद शेयर में खरीदारी बढ़ गई, जिससे स्टॉक 3 दिन में करीब स्टॉक 421 से 483 रुपये पहुंच गया. 1 जनवरी को Zydus Wellness के शेयर दिन के कारोबार में छह प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 483.40 रुपये के हाई तक पहुंच गए थे. हालांकि ऊपरी स्तरों से थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 465.50 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी बनी हुई है.
Motilal Oswal की राय
Motilal Oswal ने 31 दिसंबर को Zydus Wellness पर कवरेज शुरू करते हुए बाय की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 575 रुपये तय किया है.
नए अधिग्रहण से बढ़ी ग्रोथ की रफ्तार
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि हालिया अधिग्रहण जैसे Naturell यानी RiteBite Max Protein और Comfort Click के VMS पोर्टफोलियो ने कंपनी की मौजूदगी को तेजी से बढ़ते सेगमेंट्स में मजबूत किया है. इनमें हाई प्रोटीन स्नैक्स प्रिवेंटिव हेल्थ और डिजिटल फर्स्ट न्यूट्रिशन जैसे ट्रेंड शामिल हैं.
Motilal Oswal के मुताबिक Zydus का पोर्टफोलियो ग्लोबल कंजम्पशन ट्रेंड्स जैसे लो या नो शुगर हाई प्रोटीन प्रिवेंटिव वेलनेस और ऑन द गो न्यूट्रिशन के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है. ब्रोकरेज का मानना है कि जहां कई FMCG कंपनियां यूजर बेस बढ़ाने में चुनौतियों का सामना कर रही हैं. वहीं Zydus अपने पोर्टफोलियो के दम पर खासकर युवा और प्रीमियम कंज्यूमर्स के बीच अपनी पकड़ बढ़ा सकती है.
वैल्यूएशन और कमाई को लेकर अनुमान
Motilal Oswal ने कहा कि समान मार्केट कैप वाली कंपनियों के मुकाबले Zydus Wellness का रिस्क रिवार्ड प्रोफाइल बेहतर है. कंपनी में करीब 70 प्रतिशत प्रमोटर होल्डिंग है और प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ इसका कॉरपोरेट बैकग्राउंड मजबूत है.
ब्रोकरेज का मानना है कि बीते दस साल में कमाई की रफ्तार भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब कोर बिजनेस में स्थिरता और नए ग्रोथ इंजन के चलते आगे बेहतर अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है. Motilal Oswal को उम्मीद है कि कंपनी FY25 से FY28 के बीच 14 प्रतिशत ऑर्गेनिक EBITDA CAGR और 36 प्रतिशत कंसोलिडेटेड EBITDA CAGR दर्ज करेगी. वैल्यूएशन की बात करें तो स्टॉक करीब 22 गुना FY28 के अनुमानित पी ई और 16 गुना EV EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. जो दूसरे FMCG शेयरों के मुकाबले 30 से 35 प्रतिशत डिस्काउंट पर है.
Zydus Wellness शेयर का हाल
हालिया तेजी के बाद Zydus Wellness का शेयर पिछले पांच दिनों में नौ प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है. एक महीने में शेयर ने 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की है, जबकि बीते छह महीनों में इसमें करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. फिलहाल कंपनी का पी ई रेशियो करीब 45 के आसपास है और इसका मार्केट कैप लगभग 14793 करोड़ रुपये है. Motilal Oswal की रिपोर्ट के बाद बाजार की नजरें अब इस स्टॉक की आगे की चाल पर टिकी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.