इस ट्रांसफॉर्मर कंपनी को मिला ₹22,39,05,000 का मेगा ऑर्डर, 2 साल में ₹16 से ₹152 बना मल्टीबैगर स्टॉक, 5 साल में 61% CAGR ग्रोथ
पावर सेक्टर की एक पुरानी कंपनी हाल के दिनों में निवेशकों के बीच चर्चा में है. नए कारोबारी घटनाक्रम, मजबूत ऑर्डर बुक और बीते वर्षों की तेज ग्रोथ ने इस स्टॉक को फिर से फोकस में ला दिया है, जिस पर बाजार की नजर बनी हुई है. कंपनी डिजाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग तक पूरे वैल्यू चेन में काम करती है.
Transformer Stock: पावर और ट्रांसफॉर्मर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Marsons Limited के लिए नए साल की शुरुआत एक बड़ी कारोबारी सफलता के साथ हुई है. कंपनी को घरेलू बाजार से 22,39,05,000 रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है. इस ऑर्डर की जानकारी सामने आते ही शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला.
22,39,05,000 रुपये का बड़ा घरेलू ऑर्डर
Marsons Limited को यह ऑर्डर Cabcon India Limited से मिला है. 1 जनवरी 2026 को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह ऑर्डर 10 MVA, 33/11 KV पावर ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई से जुड़ा है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 22,39,05,000 रुपये है, जिसमें GST भी शामिल है. कंपनी ने साफ किया है कि इस सौदे में किसी भी प्रमोटर ग्रुप या संबंधित पार्टी की कोई हिस्सेदारी नहीं है.
कंपनी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को छह महीने के भीतर पूरा किया जाएगा. समय पर डिलीवरी और क्वालिटी Marsons की पहचान रही है, और यही वजह है कि उसे लगातार बड़े ऑर्डर मिलते रहे हैं. यह ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूत करेगा.
50 साल से ज्यादा का अनुभव
Marsons Limited को पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री में पांच दशकों से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी डिजाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग तक पूरे वैल्यू चेन में काम करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में डिस्ट्रीब्यूशन और पावर ट्रांसफॉर्मर, फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफॉर्मर और खास एप्लिकेशन के लिए बने ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं.
कंपनी की कोलकाता स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 220 kV क्लास तक के EHV ट्रांसफॉर्मर बनाने की क्षमता है. यहां इन-हाउस इम्पल्स टेस्टिंग लैब और ऑटोक्लेव सिस्टम मौजूद है, जो क्वालिटी और सेफ्टी को सुनिश्चित करता है.
शेयर बाजार में दिखा असर
Marsons Limited का मार्केट कैप करीब 2,600 करोड़ रुपये है. कंपनी ने पिछले पांच साल में 61 फीसदी CAGR से मुनाफे की ग्रोथ दी है. दो साल पहले यानी जनवरी 2024 में कंपनी के शेयरों की कीमत 16 रुपये थी जो बंपर तेजी के साथ 152 रुपये तक पहुंच गई है. शेयर ने दो साल में 1,790 फीसदी और तीन साल में 3,300 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को बाजार खुलते ही शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 152.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.