12% तक उछले ऑटो एंसिलरी शेयर, कई स्टॉक्स ने छुआ 52-वीक हाई, जानें Bosch, JBM Auto जैसे दिग्गजों का क्या रहा हाल
शेयर बाजार में आज एक पूरे सेक्टर पर निवेशकों की नजर टिकी रही. मजबूत मांग के संकेत, बेहतर कारोबारी आंकड़े और आने वाले महीनों को लेकर पॉजिटिव अनुमान ने कई कंपनियों के शेयरों में हलचल बढ़ा दी है. बाजार मान रहा है कि यह ट्रेंड सिर्फ तात्कालिक नहीं, बल्कि आगे तक असर दिखा सकता है.
Auto ancillary stocks rally today: ऑटो सेक्टर की मजबूती का असर अब सीधे ऑटो एंसिलरी यानी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में साफ दिखने लगा है. दिसंबर 2025 में ऑटो कंपनियों की मजबूत होलसेल बिक्री के आंकड़ों के बाद बाजार में भरोसा बढ़ा और इसका फायदा ऑटो कंपोनेंट शेयरों को मिला. नतीजा यह रहा कि कई दिग्गज और मिडकैप ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स में एक ही दिन में 12 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.
ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार उछाल
सोमवार को ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी दिखी. Igarashi Motors India, Jay Bharat Maruti, Jamna Auto Industries, MM Forgings, JBM Auto, Munjal Auto Industries, Federal-Mogul Goetze (India), Ramkrishna Forgings, Sanmar Engineering, RACL Geartech, Jtekt India, Rolex Rings और Bosch जैसे शेयरों में 12 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. इस दौरान BSE Sensex करीब 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 85,518 के आसपास कारोबार कर रहा था.
Igarashi Motors में सबसे ज्यादा हलचल
Igarashi Motors India का शेयर दिन के कारोबार में 12 फीसदी उछलकर 494 रुपये तक पहुंच गया. खास बात यह रही कि इस शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम कई गुना बढ़ गया. NSE और BSE पर मिलाकर करीब 32 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि पिछले दो हफ्तों में औसतन 60 हजार से भी कम शेयर ट्रेड हो रहे थे. कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 759 रुपये और निचला स्तर 401.65 रुपये रहा है.
Bosch और JBM Auto में भी मजबूती
Bosch का शेयर इंट्रा-डे में करीब 7 फीसदी चढ़कर 38,650 रुपये तक पहुंच गया. वहीं JBM Auto में भी करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली और शेयर 673.20 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इसके अलावा Samvardhana Motherson International, Craftsman Automation, Lumax Auto Technologies, Sansera Engineering, SJS Enterprises और Rico Auto Industries जैसे शेयरों ने अपने-अपने 52 हफ्तों के नए उच्च स्तर को छू लिया.
तेजी के पीछे क्या है वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक दिसंबर 2025 में ऑटो OEM कंपनियों की बिक्री उम्मीद से बेहतर रही. इसकी एक बड़ी वजह GST दरों में कटौती रही, जिससे गाड़ियों की कीमतें कम हुईं और मांग को सपोर्ट मिला. GST रेशनलाइजेशन के बाद दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल, खासकर एंट्री-लेवल सेगमेंट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. विश्लेषकों का मानना है कि फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी मांग बनी हुई है, जो सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत है.
Motilal Oswal Financial Services के अनुसार दिसंबर में मजबूत होलसेल और रिटेल बिक्री के चलते OEM कंपनियों के पास इन्वेंट्री का स्तर कम रहा है. इससे जनवरी से मार्च 2026 तिमाही में भी वॉल्यूम मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है, जिसका सीधा फायदा ऑटो एंसिलरी कंपनियों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.