कर्ज मुक्त है ये PSU नवरत्न डिफेंस कंपनी, मिला ₹569 करोड़ का टेंडर, ऑर्डर बुक ₹74543 करोड़ पार, 5 साल में दिया 832% रिटर्न

नए साल की शुरुआत नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के निवेशकों के लिए उत्साहजनक रही. 2 जनवरी 2026 को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 569 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की खबर से शेयर 403 रुपये के पार पहुंच गया.

PSU Navratna Stock BEL Image Credit: @AI/Money9live

PSU Navratna Stock BEL: नए साल 2026 की शुरुआत नवरत्न डिफेंस PSU Bharat Electronics Ltd (BEL) के निवेशकों के लिए शानदार रही. 2 जनवरी 2026 को बाजार खुलते ही BEL के शेयरों में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और शेयर का भाव 403 रुपये के पार पहुंच गया. सरकारी कंट्रोल वाली इस कंपनी ने मीडियम से लॉन्ग टर्म में निवेशकों का भरपूर फायदा कराया है.

क्यों चढ़े BEL के शेयर?

शेयर में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिला 569 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर है. कंपनी ने 1 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे 29 दिसंबर 2025 के बाद से ये अतिरिक्त ऑर्डर्स हासिल हुए हैं.

ऑर्डर बुक 74,543 करोड़ रुपये के पार

इन नए ऑर्डर्स के बाद BEL का कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 74,543 करोड़ रुपये हो गया है.
नए ऑर्डर्स में ये सभी चीजें शामिल हैं.

  • कम्युनिकेशन इक्विपमेंट
  • मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इंस्टेंट फायर डिटेक्शन सिस्टम
  • फायर सप्रेशन सिस्टम
  • सिस्टम अपग्रेडेशन
  • स्पेयर पार्ट्स और उससे जुड़ी सर्विसेज

ये सभी प्रोजेक्ट्स डिफेंस और क्रिटिकल टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं.

कर्ज मुक्त कंपनी, मजबूत फंडामेंटल

निवेशकों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि BEL पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी है. कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0 है, जिससे साफ है कि कंपनी अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा बिजनेस विस्तार और भविष्य की ग्रोथ पर खर्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Adani Power vs Tata Power: कौन है पावर सेक्टर का बॉस, कमाई के लिए कौन सा शेयर सुपरहिट, एक ने दिया 1367% रिटर्न

BEL Share Return: लॉन्ग टर्म में बना मालामाल

शॉर्ट टर्म में स्टॉक में थोड़ी कमजोरी देखने को मिली है.

  • 1 महीना: 🔻 2.31%
  • 3 महीने: 🔻 1.06%
  • 6 महीने: 🔻 6.6%

लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए BEL ने शानदार रिटर्न दिया है.

  • 1 साल: 36%
  • 3 साल: 300%
  • 5 साल: 832%

अगर किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 8.32 लाख रुपये हो चुकी होती.

BEL Financial Results: सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन

कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत बनी हुई है.

  • सितंबर तिमाही रेवेन्यू: ₹5,946 करोड़
    (जून तिमाही से 29% ज्यादा)
  • सितंबर तिमाही मुनाफा: ₹1,278 करोड़
    (जून तिमाही के ₹961 करोड़ से 33% ज्यादा)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.