क्रिप्टो में सुनामी की आहट… बिटकॉइन लड़खड़ाया, 90% क्रैश का अलर्ट; जानें कहां से आया खतरा

ब्लूमबर्ग के एक सीनियर स्ट्रैटेजिस्ट ने बेहद चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत 90 फीसदी तक टूट सकती है और साल 2026 तक यह 10,000 डॉलर के स्तर तक आ सकती है. ऐसे में सवाल यह है कि बिटकॉइन का भविष्य क्या सच में इतना कमजोर है या यह सिर्फ एक और डराने वाला अनुमान है.

बिटक्वॉइन Image Credit: FreePik

BTC crash alert: नए साल से ठीक पहले क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर हलचल मच गई है. दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन लगातार दबाव में है और 90,000 डॉलर का अहम स्तर पार करने में नाकाम रही है. बिटकॉइन की कीमत फिसलकर करीब 87,000 डॉलर तक आ गई है, जिससे निवेशकों में डर का माहौल बन गया है.

इसी बीच ब्लूमबर्ग के एक सीनियर स्ट्रैटेजिस्ट ने बेहद चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि आने वाले समय में बिटकॉइन की कीमत 90 फीसदी तक टूट सकती है और साल 2026 तक यह 10,000 डॉलर के स्तर तक आ सकती है. ऐसे में सवाल यह है कि बिटकॉइन का भविष्य क्या सच में इतना कमजोर है या यह सिर्फ एक और डराने वाला अनुमान है.

बिटकॉइन 90000 डॉलर के नीचे क्यों फिसला

बिटकॉइन की कीमत कई बार 90,000 डॉलर के ऊपर टिकने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी. जैसे ही कीमत इस स्तर से नीचे आई, बाजार में बिकवाली तेज हो गई. ज्यादा कर्ज लेकर ट्रेड करने वाले निवेशकों के सौदे कट गए, जिसे लॉन्ग लिक्विडेशन कहा जाता है. इसका सीधा असर कीमत पर पड़ा और बिटकॉइन 87,000 डॉलर के आसपास आ गया. कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली ने गिरावट को और बढ़ा दिया.

2026 तक 10,000 डॉलर का डरावना अनुमान.

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के स्ट्रैटेजिस्ट माइक मैकग्लोन ने चेतावनी दी है कि बिटकॉइन की कीमत आने वाले सालों में 90 फीसदी तक गिर सकती है. उनका मानना है कि बिटकॉइन अब अकेली डिजिटल करेंसी नहीं रही. बाजार में लाखों क्रिप्टो एसेट्स मौजूद हैं, जिससे Competition बहुत बढ़ गई है. यही वजह है कि बिटकॉइन पर दबाव बना रह सकता है और 2026 तक यह 10,000 डॉलर तक फिसल सकती है.

सोने से तुलना और गोल्ड पर भरोसा.

मैकग्लोन ने बिटकॉइन की तुलना सोने से की है. उनका कहना है कि सोने के मुकाबले बिटकॉइन के Rival कहीं ज्यादा हैं. सोने के सिर्फ कुछ ही विकल्प हैं, जैसे चांदी, प्लैटिनम और पैलेडियम. इसी कारण उन्होंने अनुमान जताया है कि सोने की कीमत 2026 तक 5,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा सकती है और इसमें करीब 10 फीसदी की और तेजी आ सकती है.

ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी नीचे बिटकॉइन.

फिलहाल बिटकॉइन अपनी अक्टूबर की रिकॉर्ड ऊंचाई 1,26,000 डॉलर से करीब 30 फीसदी नीचे ट्रेड कर रही है. निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा है. दिसंबर में बिटकॉइन ईटीएफ से करीब 1 अरब डॉलर की निकासी हुई है. नवंबर में भी 3.5 अरब डॉलर की बिकवाली देखी गई थी. इसके उलट शेयर बाजार और कीमती धातुओं ने दिसंबर में नए रिकॉर्ड बनाए.

2 लाख डॉलर तक जा सकता है बिटकॉइन

जहां कुछ विशेषज्ञ बिटकॉइन को लेकर बेहद सतर्क हैं, वहीं कुछ का नजरिया बिल्कुल अलग है. मार्केट एनालिस्ट एड यार्डेनी का मानना है कि 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते आर्थिक ग्रोथ तेज हो सकती है. इससे जोखिम वाले एसेट्स, जैसे बिटकॉइन, को फायदा मिल सकता है. उनका कहना है कि अमेरिकी शेयरों में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है और यह ट्रेंड बाजार को सहारा दे सकता है.

एक और बुलिश राय सामने आई है. बिटमेक्स के को-फाउंडर आर्थर हेज का मानना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से बाजार में लिक्विडिटी बनी रहती है, तो बिटकॉइन मार्च तक 2,00,000 डॉलर तक पहुंच सकता है. उनका कहना है कि हर महीने अरबों डॉलर की लिक्विडिटी जोखिम वाले एसेट्स को सपोर्ट कर सकती है.

अभी कौन से स्तर हैं अहम.

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल बिटकॉइन के लिए 87,000 डॉलर के आसपास मजबूत सपोर्ट है, जबकि 90,000 डॉलर एक बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है. अगर कीमत सपोर्ट के नीचे जाती है, तो और गिरावट आ सकती है. वहीं अगर बिटकॉइन फिर से 89,000 डॉलर के ऊपर टिक जाती है, तो तेजी लौट सकती है. बिटकॉइन की कमजोरी का असर बाकी क्रिप्टो पर भी दिखा है. इथेरियम 3,000 डॉलर से नीचे आ गया है. सोलाना, कार्डानो और डॉजकॉइन में भी गिरावट देखने को मिली है. हालिया गिरावट के बाद पूरे क्रिप्टो बाजार का कुल मूल्य करीब 100 अरब डॉलर घट गया है.

सोर्स: ब्लूमबर्ग, ET

यह भी पढ़ें: Adani Power vs Tata Power: कौन है पावर सेक्टर का बॉस, कमाई के लिए कौन सा शेयर सुपरहिट, एक ने दिया 1367% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.