बिजनेस शुरू करने के लिए ये राज्‍य सरकार दे रही 25 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

आज के दौर में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का इंतजार करने से बेहतर है खुद का व्यवसाय शुरू करना. इसी सोच को मजबूती देने के लिए झारखंड सरकार लाई है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना. यह योजना कम ब्याज दर पर लोन और सब्सिडी देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और रोजगार सृजन का अवसर देती है.

Mukhyamantri Rojgaar Srijan Yojana Image Credit: @AI/Money9live

Mukhyamantri Rojgaar Srijan Yojana: बेरोजगार युवाओं के लिए आज का समय ऐसा है जब नौकरी ढूंढने के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करना ज्यादा आसान और फायदेमंद हो गया है. देश के अलग-अलग राज्य सरकारें युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए आगे आ रही हैं. कोई राज्य कम ब्याज पर लोन दे रहा है, तो कोई भारी सब्सिडी के साथ लोन मुहैया करा रहा है. अगर आप भी अपना छोटा-मोटा व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो ये सरकारी योजनाएं आपके लिए बड़ा मौका हैं. इनकी मदद से आप न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं. आइए, ऐसी ही एक योजना के बारे में जानते हैं. इसका नाम है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना.

Mukhyamatri Rojgaar Srijan Yojana क्या है?

“मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना” झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग और दिव्यांग लोगों को स्वरोजगार शुरू करने तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद करना है. इसके जरिए कम ब्याज दर पर लोन और सब्सिडी दी जाती है, ताकि ये लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. इस योजना के तहत सरकार 50 हजार से 25 लाख रुपये तक की सहायता मुहैया करा रही है.

यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म पर FD करा रही सरकार, आपको भी मिल सकता है फायदा, ऐसे करें आवेदन

इस योजना की क्या है खासियत?

स्वरोजगार के लिए सब्सिडी वाला लोन

  • 5 लाख रुपये तक के लोन पर 40% सब्सिडी.
  • सब्सिडी काटने के बाद बची हुई राशि पर ही EMI की गणना होगी.

लोन गारंटी सुविधा

  • 50 हजार रुपये तक के लोन के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.
  • 50 हजार रुपये से ज्यादा के लोन के लिए गारंटर या चल/अचल संपत्ति गिरवी रखनी पड़ सकती है.

कम ब्याज दर

  • सभी लोन पर सिर्फ 6% ब्याज दर से लोन मिलेगा.
  • व्यवसाय शुरू करने से पहले लाभार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ध्यान रहे कि 50,001 रुपये से ज्यादा के लोन के लिए आवेदक को लोन राशि का 10% मार्जिन मनी के रूप में जमा करना होगा.

किसे मिलता है लाभ?

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए पात्रता बहुत आसान है. आवेदक की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. वह झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए और उसकी परिवार की सालाना आय ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदक किसी सरकारी या अर्ध-सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए और किसी बैंक का लोन डिफॉल्टर भी नहीं होना चाहिए. पर्यावरण के लिए हानिकारक व्यवसाय जैसे शराब, ड्रग्स या पॉलीथिन से जुड़े प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अगर आवेदक दिव्यांग है तो उसकी दिव्यांगता का प्रतिशत कम से कम 40% होना चाहिए. इन शर्तों को पूरा करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है.

जरूरी होंगे ये दस्तावेज

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगते हैं. आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, ऑनलाइन जारी निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (ऑनलाइन जारी), आय प्रमाण-पत्र (ऑनलाइन जारी), आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक की पहली पेज की कॉपी देनी होगी.

अगर लोन 50 हजार रुपये से ज्यादा है तो प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी लगाना होगा. 10 लाख या उससे ज्यादा के व्यवसाय लोन के लिए ड्यू डिलिजेंस रिपोर्ट (प्रस्तावित व्यवसाय की पूरी जांच-पड़ताल की रिपो) भी चाहिए. इसके अलावा स्टांप पेपर पर दिए फॉर्मेट में घोषणा पत्र, 50 हजार से ज्यादा लोन के लिए गारंटर का साइन किया हुआ प्रमाण-पत्र, गारंटर का आधार और पैन कार्ड, गारंटर की आय का प्रमाण (सैलरी स्लिप या ITR) और दिव्यांग आवेदकों के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र लगाना जरूरी है. ये सभी दस्तावेज पूरा करके ही आवेदन मान्य होगा.

कैसे करें आवेदन?

इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले सरकारी पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉगिन करके आप अप्लाई कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट “मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखंड” पर जाएं.
  • Registration पर क्लिक करें और आधार नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भरें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आगे बढ़ें.

लॉगिन प्रक्रिया

  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड (आधार कार्ड के आखिरी 8 अंक) डालकर लॉगिन करें.
  • Login पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स भरें.
  • प्रोफाइल फोटो, हस्ताक्षर तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • Submit पर क्लिक करें, आपको आवेदन आईडी मिल जाएगी और प्रिंट निकाल लें.