ऑर्डर बुक की सरताज ये 3 कंपनियां! मार्केट कैप से 6 गुना तक कंपनी के पास काम, शेयर भाव ₹200 से कम

खासकर मिड और स्मॉल कैप सेक्टर में ऑर्डर बुक एक बड़ा ग्रीन सिग्नल माना जाता है क्योंकि इससे भविष्य की रेवेन्यू विजिबिलिटी काफी साफ दिखाई देती है. आइए हम ऐसे तीन स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जो 200 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे हैं लेकिन जिनका ऑर्डर बुक उनकी मार्केट कैप से कई गुना बड़ा है.

ऑर्डर बुक के सरताज ये कंपनियां! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी कंपनी का ऑर्डर बुक उसकी पूरी मार्केट कैप से भी बड़ा हो. यह कंडीशन बताती है कि कंपनी के पास आने वाले सालों का मजबूत कामकाज पहले से ही सेफ है, जबकि बाजार अभी भी उसे कम कीमत पर वैल्यू कर रहा है. खासकर मिड और स्मॉल कैप सेक्टर में यह एक बड़ा ग्रीन सिग्नल माना जाता है क्योंकि इससे भविष्य की रेवेन्यू विजिबिलिटी काफी साफ दिखाई देती है. आइए हम ऐसे तीन स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जो 200 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे हैं लेकिन जिनका ऑर्डर बुक उनकी मार्केट कैप से कई गुना बड़ा है.

NBCC (India)

सोर्स-TradingView

NBCC (India) लिमिटेड भारत सरकार का नवरत्न उपक्रम है. यह Ministry of Housing & Urban Affairs के तहत काम करता है. कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट जैसे तीन बड़े सेगमेंट में काम करती है.

NBCC के शेयर 117.42 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और पिछले 5 साल में 583 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं. कंपनी का ROCE 33.2 प्रतिशत और ROE 25.5 प्रतिशत है. NBCC का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 1,28,381 करोड़ रुपये का है जबकि इसकी मार्केट कैप सिर्फ 31,318 करोड़ रुपये है, यानी ऑर्डर बुक लगभग 4 गुना बड़ी. इसमें से 1,12,500 करोड़ रुपये NBCC से, 8,368 करोड़ रुपये HSCC से, 7,185 करोड़ रुपये HSCL से और 328 करोड़ रुपये NSL से आते हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी के आगे काम की कोई कमी नहीं है और इसका ऑर्डर पाइपलाइन बेहद मजबूत है.

NCC Limited

Patel Engineering

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 18,100% उछाल: 20 पैसे से ₹37 पार तक पहुंचा स्टॉक, FIIs ने भी खरीदे लाखों शेयर!

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 28 नवंबर को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.