Jefferies ने Lenskart को दिया ‘Buy’ रेटिंग, मौजूदा प्राइस से 22 फीसदी उछल सकता है शेयर; जानें टारगेट प्राइस
Jefferies ने Lenskart को मजबूत भविष्य वाली कंपनी बताते हुए ‘Buy’ रेटिंग जारी की है और 500 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा प्राइस से काफी अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का डीप ओम्नी-चैनल मॉडल, लो-कॉस्ट मैन्युफैक्चरिंग और तेज डिलिवरी सिस्टम इसे प्रतिस्पर्धा में बढ़त देते हैं.
Lenskart buy rating: भारत की सबसे बड़ी टेक-ड्रिवन आईवियर रिटेल कंपनी Lenskart को इंटरनेशनल ब्रोकरेज Jefferies ने मजबूत भविष्य वाली कंपनी बताते हुए ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर किया है. रिपोर्ट में कंपनी का टार्गेट प्राइस 500 रुपये तय किया गया है, जो मौजूदा प्राइस 407.70 रुपये से करीब 22.6 फीसदी अधिक है. विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी का डीप वर्टिकली-इंटीग्रेटेड ओम्नी-चैनल मॉडल, तेज डिलिवरी सिस्टम और कस्टमर एक्सपीरियंस इसे प्रतिस्पर्धा में अलग पहचान देता है.
मजबूत मॉडल और लो-कॉस्ट मैन्युफैक्चरिंग
Jefferies का कहना है कि Lenskart भारत और एशिया के शीर्ष Eyewear प्लेयर्स में शामिल है, जो डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल को एक ही ओम्नी-चैनल स्ट्रक्चर में संचालित करती है. कंपनी का बैकएंड इन्फ्रास्ट्रक्चर तेज डिलिवरी और लो-कॉस्ट मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता प्रदान करता है. एक्सपीरियंस सेंटर-आधारित विस्तार, 80 फीसदी स्टोर्स का एक वर्ष से कम पुराना होना और OCOCO मॉडल (Online Click – Offline Collect) कंपनी के तेजी से बढ़ते रिटेल नेटवर्क को और मजबूत करता है. कंपनी का मल्टी-स्टेप मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस इसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक तेज, किफायती और कस्टमाइजेशन-फ्रेंडली बनाता है.
प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद
Lenskart ने 10 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. कंपनी की एशिया और यूरोप में तेजी से होती एंट्री इसे इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत पहचान दिला रही है. रिपोर्ट का अनुमान है कि इंटरनेशनल ग्रोथ (3–7 फीसदी) और भारत में बढ़ती मांग कंपनी के रेवेन्यू को FY25–28 के दौरान करीब 24 फीसदी CAGR के साथ ऊपर ले जा सकती है. EBITDA ग्रोथ भी 50 फीसदी से अधिक रहने की उम्मीद जताई गई है, जबकि EPS लगभग 44 फीसदी CAGR की ओर बढ़ती दिखाई देती है.
क्यों दिया गया ‘Buy’ कॉल
Jefferies ने मूल्यांकन में बताया है कि वे FY28E प्री-IND AS EBITDA के आधार पर कंपनी को 50x मल्टीपल पर वैल्यू करते हैं. विश्लेषकों का मानना है कि टेक्नोलॉजी, स्मार्ट डिवाइसेज, बढ़ता ऑर्गेनिक तथा इनऑर्गेनिक विस्तार और लो-कॉस्ट स्ट्रक्चर Lenskart को एशिया के Eyewear मार्केट का प्रमुख लीडर बना सकता है. कंपनी के पास मजबूत कैशफ्लो, कम कर्ज और ऊंचे ग्रॉस मार्जिन जैसे महत्वपूर्ण पॉजिटिव फैक्टर्स मौजूद हैं.
कैसा है शेयर का हाल
गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.67 फीसदी बढ़कर 407.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 5.13 फीसदी गिरे हैं, हालांकि बीते एक महीने में शेयर 3.16 फीसदी उछला है.
यह भी पढ़ें: Meesho IPO का बड़ा दांव: 3 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, ₹4,250 करोड़ की फ्रेश फंडिंग का प्लान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.