Market Outlook 28 Nov: नए हाई पर कंसॉलिडेट हुआ Nifty, तीन बड़े ब्रोकरेज ने बताए ट्रेंड; 26800 नया टारगेट

Nifty ने 26,310 का नया हाई बनाया, लेकिन सेशन कंसॉलिडेशन में बीता. Bajaj Broking, LKP Securities और HDFC Securities का मानना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है और इंडेक्स 26,500 से 26,800 की ओर बढ़ सकता है. 26000–25700 पर मजबूत सपोर्ट. Buy on Dips की रणनीति कारगर रहेगी. बेहतर, शॉर्ट-टर्म में हल्की चॉपीनेस दिख सकती है.

शेयर बाजार में तेजी का रुख Image Credit: Tv9 Network

Nifty ने गुरुवार को 26,310 का नया ऑल-टाइम हाई छूने के बाद हल्की पकड़ ढीली की और छोटे बॉडी वाली कैंडल बनाकर कंसॉलिडेशन के संकेत दिए. पिछले सत्र की तेज रैली के बाद गुरुवार का सेशन स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन और सीमित दायरे में बीता.
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, इंडेक्स में कुल मिलाकर पॉजिटिव बायस बना हुआ है और अगले कुछ हफ्तों में 26,500 और फिर 26,800 तक की रैली दिख सकती है. 26,100–25,400 की हालिया रेंज का ब्रेकआउट इस मूव का ‘मेजरिंग इम्प्लिकेशन’ बताता है.

राइजिंग चैनल में टिका अपट्रेंड

ब्रोकरेज का कहना है कि दो महीने से चल रहा अपट्रेंड लगातार राइजिंग चैनल में बना हुआ है, जो ऊपरी स्तरों पर भी मजबूत डिमांड को दर्शाता है. शॉर्ट-टर्म सपोर्ट 25,800–25,700 के दायरे में है. यही जोन 20 और 50-DEMA, चैनल के लोअर बैंड और दो हफ्तों के लो पर आधारित एक मजबूत कॉन्फ्लुएंस सपोर्ट बनाता है. इसके ऊपर टिके रहना ट्रेंड को पॉजिटिव बनाए रखेगा.

ट्रेंड पॉजिटिव, RSI बुलिश

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक नए हाई के बाद निफ्टी ने साइडवेज मूव दिखाया और लगभग फ्लैट क्लोजिंग हुई. उन्होंने कहा कि 14 महीने बाद बने नए हाई का ब्रेकआउट भले ही म्यूटेड रहा हो, लेकिन शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अब भी मजबूत है, क्योंकि इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. RSI बुलिश क्रॉसओवर में है और हाईयर-टॉप, हाईयर-बॉटम स्ट्रक्चर साफ दिखाई दे रहा है. रूपक डे के मुताबिक, नीचे 26,000 पर मजबूत सपोर्ट है. यह नहीं टूटता, तो इंडेक्स 26,440 और 26,580 की ओर बढ़ सकता है. हाल की तेज रैली के बाद थोड़ी कंसॉलिडेशन संभव है, इसलिए Buy on Dips की रणनीति बेहतर रहेगी.

जल्द दिखेगा अगला अपमूव

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार के शानदार ब्रेकआउट के बाद गुरुवार को बाजार ने नए हाई पर कंसॉलिडेशन दिखाया. छोटी रेड कैंडल के साथ मार्केट ने ऊपरी और निचले दोनों ओर शैडोज बनाए, जो पोस्ट-ब्रेकआउट कंसॉलिडेशन का स्पष्ट संकेत है. उनके अनुसार, यह चॉपी मूवमेंट थोड़े समय और जारी रह सकता है, जिसके बाद इंडेक्स एक और तेज अपमूव दिखा सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.