नमिता थापर समर्थित Emcure Pharma पर GST तलाशी पूरी, कंपनी बोली- ऑपरेशन पर असर नहीं; शेयर में तेजी

नमिता थापर समर्थित Emcure Pharma के मुंबई दफ्तर पर हुई GST तलाशी 26 नवंबर को पूरी हुई, और कंपनी ने बताया कि इस कार्रवाई का उसके ऑपरेशन या वित्तीय परफॉर्मेन्स पर कोई असर नहीं पड़ा है. जांच दल ने दस्तावेजों और व्यावसायिक रिकॉर्ड की विस्तृत पड़ताल की, जबकि कंपनी ने पूरे अभियान में विभाग को पूरा सहयोग दिया.

नमिता थापर Image Credit: tv9 bharatvarsh

Emcure Pharma: नमिता थापर समर्थित फार्मास्यूटिकल्स कंपनी Emcure Pharma ने गुरुवार को बताया कि उसके मुंबई दफ्तर में GST विभाग ने इस सप्ताह तलाशी अभियान चलाया. कंपनी के अनुसार, महाराष्ट्र गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट 2017 की धारा 67 के तहत यह कार्रवाई 24 नवंबर को शुरू हुई और 26 नवंबर को पूरी हुई. जांच दल ने दस्तावेजों, लेनदेन विवरणों और विभिन्न व्यावसायिक रिकॉर्ड की पड़ताल की.

कंपनी ने NSE और BSE में दायर अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान Emcure ने विभागीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ताजुद्दीन शेख ने कहा कि अधिकारियों को सभी आवश्यक दस्तावेज और स्पष्टीकरण उपलब्ध कराए गए. उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कंपनी आगे भी जानकारी उपलब्ध कराती रहेगी.

नहीं पड़ा असर

Emcure Pharma ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक विभाग की ओर से कोई ऐसा दस्तावेज जारी नहीं किया गया है, जो किसी प्रतिकूल निष्कर्ष या गंभीर अनियमितता की ओर संकेत करता हो. कंपनी ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस GST निरीक्षण का उसके वित्तीय प्रदर्शन, ऑपरेशन या व्यावसायिक गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस खबर के बावजूद गुरुवार को Emcure Pharma के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली.

कैसा है शेयर का हाल

हाल ही में लिस्टेड Emcure Pharma के स्टॉक ने पिछले एक महीने में 5.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि तीन महीने की अवधि में शेयर 3.26 फीसदी नीचे है. छह महीने में यह 1.61 फीसदी ऊपर रहा है, जबकि एक वर्ष की अवधि में शेयर ने 1.91 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके मुकाबले BSE Sensex ने समान अवधि में बेहतर प्रदर्शन किया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.02 फीसदी बढ़कर 1411.40 रुपये पर पहुंच गया.

कंपनी के सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे

सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा. Emcure Pharma ने 251 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो बीते वर्ष की समान अवधि के 202 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक है. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी बढ़कर 2270 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की तिमाही में यह 2002 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें: ₹10000 SIP vs ₹5 लाख का lump sum, कौन बनाएगा जल्दी ₹50 लाख का फंड; जानें पूरा गणित

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.