खजाने की चाबी से कम नहीं ये 3 अंडरवैल्यूड स्टॉक्स, PE रेशियो से कम पर कर रहे ट्रेड, शेयर मोमेंटम पर रखें नजर
अंडरवैल्यूड स्टॉक्स अक्सर निवेशकों के लिए अवसर लेकर आते हैं, क्योंकि ये अभी भले ही कम भाव पर मिल रहे हों, लेकिन इनकी असली वैल्यू ज्यादा है. आज हम आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो अपने पीई रेशियो से कम पर ट्रेड कर रहे हैं और इनमें दांव लगाने का अच्छा मौका है.
Undervalued Stocks: जो निवेशक ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो सस्ते हो, लेकिन कंपनी दमदार हो. ऐसे लोगों के लिए अंडरवैल्यूड स्टॉक्स फायदेमंद साबित हो सकते हैं. क्योंकि अभी भले ही ये कम दाम पर मिल रहे हो, लेकिन इनकी असली वैल्यू ज्यादा है. ऐसे शेयरों का P/E रेशियो 15 से कम और P/B वैल्यू 1 से कम होता है, जो उन्हें आकर्षक निवेश बनाते हैं. आज हम आपको 3 चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो PE रेशियो कम पर ट्रेड कर रहे हैं.
Bank of Baroda
Bank of Baroda भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है, जो रिटेल, कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल बैंकिंग सर्विसेज देती है. मजबूत घरेलू नेटवर्क और वैश्विक मौजूदगी के साथ बैंक ने लगातार अपनी बैलेंस शीट मजबूत की है. इतना ही नहीं बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी सुधारी है और डिजिटल काम को बढ़ाया है.
कितने कम पर ट्रेड कर रहे शेयर?
Bank of Baroda के शेयर की वर्तमान कीमत 284.50 रुपये है. 3 महीने में ये 19 फीसदी तक उछल चुके हैं. 3 साल में इसने 50 फीसदी और 5 साल में 328 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इसका P/B रेशिया 0.93 और P/E रेशियो 7.69 है. शेयर का ऑल टाइम हाई 303.95 रुपये है. इसका मार्केट कैप 1,47,332 करोड़ रुपये है. कंपनी में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. बैंक नई-नई रणनीतियों को अपना रहा है. ऐसे में ये लॉन्ग टर्म में खजाने की चाबी जैसा साबित हो सकता है.
Alembic Ltd
Alembic Ltd फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रिडिएंट्स और फॉर्मूलेशंस का काम करती है. एक सदी से ज्यादा की संचालन क्षमता के साथ कंपनी ने रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में भी विस्तार किया है.
कितने कम पर ट्रेड कर रहे शेयर?
Alembic Ltd के शेयर की वर्तमान कीमत 100.70 रुपये है. सालभर का इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसने 33 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का P/B 0.9 और P/E रेशियो 7.73 है, जो निवेशकों के लिए इसे आकर्षक विकल्प बनाता है. इसका मार्केट कैप 2,544 करोड़ रूपये है.
Ramco Industries Ltd
Ramco Industries Ltd, रामको ग्रुप का हिस्सा है. यह बिल्डिंग मैटेरियल और फाइबर-सीमेंट प्रोडक्ट्स तैयार करता है. कंपनी ग्रामीण और शहरी दोनों में अपनी पकड़ रखती है. ये अपने रियल वैल्यूएशन से कम पर ट्रेड कर रहा है, ऐसे में इसमें लॉन्ग टर्म में मुनाफे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया का इन 2 स्टॉक्स पर दांव, ऑल टाइम हाई से 66% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, क्या बनेंगे खरा सोना
कितने कम पर ट्रेड कर रहे शेयर?
Ramco Industries के शेयरों की वर्तमान कीमत 317.20 रुपये है. 6 महीने में 18 फीसदी चढ़ा है. वहीं 3 साल में इसने 89 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका P/B 0.61 और P/E रेशियो 11.4 है. ऐसे में ये निवेशकों के लिए दांव का बेहतर मौका है. इसका मार्केट कैप 2,752 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.