बाजार की नजर से छूटे ये 5 स्मॉल-कैप शेयर! कीमत कम, दमदार कमाई… क्या यहीं छुपा है अगला मल्टीबैगर?

असली वैल्यू कई बार स्मॉल-कैप शेयरों में छुपी होती है. ये कंपनियां ज्यादा चर्चा में नहीं रहतीं, लेकिन इनके बिजनेस, कमाई और भविष्य की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 स्मॉल-कैप कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है.

इन 3 कंपनियों में प्रमोटर समेत दूसरे निवेशकों ने लगाया दांव Image Credit: money9 live

4 small-cap companies: शेयर बाजार में अक्सर निवेशकों की नजर बड़े नामों पर रहती है, लेकिन असली वैल्यू कई बार स्मॉल-कैप शेयरों में छुपी होती है. ये कंपनियां ज्यादा चर्चा में नहीं रहतीं, लेकिन इनके बिजनेस, कमाई और भविष्य की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं. आज हम आपको ऐसी ही 5 स्मॉल-कैप कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मजबूत फंडामेंटल के बावजूद अपने आंतरिक (Intrinsic) मूल्य से नीचे ट्रेड कर रही हैं.

Sanofi Consumer Healthcare India

Sanofi Consumer Healthcare India एक कंज्यूमर हेल्थकेयर कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2023 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. यह कंपनी एलर्जी, दर्द निवारण और हेल्थ सप्लीमेंट से जुड़ी दवाएं बनाती है. Allegra, Combiflam, Avil और DePURA जैसे जाने-पहचाने ब्रांड इसके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,656 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत लगभग 4,623 रुपये है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन कैपिटल (ROCE) बहुत मजबूत है, जो इसके बिजनेस की ताकत दिखाता है.

Emcure Pharmaceuticals

Emcure Pharmaceuticals पुणे स्थित एक जानी-मानी फार्मा कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1981 में हुई थी. यह कंपनी गायनेकोलॉजी, कैंसर, दिल की बीमारियों और डायबिटीज जैसी थैरेपी में काम करती है. Orofer XT और Metpure XL इसके प्रमुख प्रोडक्ट हैं. Emcure का मार्केट कैप लगभग 26,573 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत करीब 1,402 रुपये है. बीते पांच सालों में कंपनी की बिक्री और मुनाफे में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जो इसे निवेश के लिहाज से दिलचस्प बनाती है.

Aegis Logistics

Aegis Logistics एक पुरानी और भरोसेमंद लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 1956 में हुई थी. यह कंपनी तेल, गैस, केमिकल और LPG से जुड़े स्टोरेज और सप्लाई का काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 25,893 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत लगभग 738 रुपये है. मुनाफे में तेज बढ़त ने इस शेयर को निवेशकों के लिए खास बना दिया है, भले ही बिक्री की रफ्तार धीमी रही हो.

Sagility

Sagility बेंगलुरु की एक हेल्थकेयर और इंश्योरेंस BPM कंपनी है, जो भारत के अलावा अमेरिका और अन्य देशों में भी सेवाएं देती है. यह क्लेम मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स और GenAI आधारित सॉल्यूशंस पर काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 24,596 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत करीब 52.5 रुपये है. पिछले कुछ सालों में इसकी बिक्री और मुनाफे में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

ये सभी कंपनियां अपने-अपने सेक्टर में मजबूत बिजनेस मॉडल के साथ काम कर रही हैं. हालांकि, स्मॉल-कैप शेयरों में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है. इसलिए निवेश से पहले सही रिसर्च और जोखिम को समझना जरूरी है.

डेटा सोर्स: Groww, Trade brains

यह भी पढ़ें: जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रिकॉर्ड निचले स्तर पर इंडिया VIX, भारतीय शेयर बाजार के लिए यह क्या संकेत देता है?

सोने के अंडे हैं ये 3 डिफेंस स्‍टॉक! 6 महीने में 27% टूटे अब 41% तक दे सकते हैं रिटर्न, एक्‍सपर्ट ने दिया ये टारगेट

Ola vs Anant Raj: एक तरफ प्रमोटर की बिकवाली, दूसरी तरफ खरीदारी; निवेशक किस संकेत को मानें?

अक्टूबर के बाद निफ्टी का यह हफ्ता क्यों रहा सबसे असामान्य और आगे क्या संकेत मिलते हैं?

अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर और स्‍टॉक स्प्लिट का धमाका, एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे स्‍टॉक्‍स ; अहम है ये तारीखें

अपने ही ज्वाइंट वेंचर में IHCL ने बेची पूरी हिस्सेदारी, क्यों लिया ये फैसला, सोमवार को दिखेगा बाजार का रिएक्शन, रखें फोकस में