रिकॉर्ड निचले स्तर पर इंडिया VIX, भारतीय शेयर बाजार के लिए यह क्या संकेत देता है?

शेयर बाजार की चाल भले ही सीमित रही हो, लेकिन एक अहम इंडेक्स ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. डर का पैमाना माने जाने वाला संकेत कुछ ऐसा बता रहा है, जिसने बाजार के अगले कदम को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है.

Share market Image Credit: Canva

शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव ही सबसे बड़ा संकेतक होता है, लेकिन पिछले हफ्ते एक अलग ही तस्वीर सामने आई. निफ्टी और सेंसेक्स की चाल भले ही सुस्त रही हो, लेकिन इंडिया VIX यानी वोलैटिलिटी इंडेक्स लगातार नीचे फिसलता गया. शुक्रवार को यह इंट्रा-डे में 9.44 तक पहुंच गया, जो इसके 52 हफ्ते के निचले स्तर 9.40 के बेहद करीब है. हफ्ते के अंत में इंडिया VIX 9.52 पर बंद हुआ. यह गिरावट इसलिए चौंकाती है क्योंकि साल 2025 में अब तक VIX करीब 34 फीसदी टूट चुका है, जबकि बाजार में रिटर्न बहुत उत्साहजनक नहीं रहे.

इंडिया VIX क्या बताता है?

इंडिया VIX दरअसल बाजार में आगे आने वाले उतार-चढ़ाव की उम्मीद को दर्शाता है. जब VIX ऊंचा होता है, तो निवेशक डर में होते हैं और तेज हलचल की आशंका रहती है. इसके उलट, जब VIX बहुत नीचे चला जाता है, तो इसका मतलब होता है कि बाजार को फिलहाल किसी बड़े झटके का डर नहीं है. मौजूदा स्तर यह संकेत दे रहे हैं कि निवेशक निकट भविष्य में तेज गिरावट या बड़ी तेजी की संभावना नहीं देख रहे हैं.

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा हालात में बाजार एक नियंत्रित दायरे में ट्रेड कर रहा है. न तो कोई बड़ा मैक्रोइकॉनॉमिक खतरा सामने है और न ही ग्लोबल या अर्निंग्स से जुड़ी कोई बड़ी अनिश्चितता. इसी वजह से निवेशक स्थिरता को “प्राइस इन” कर रहे हैं. यही कारण है कि निफ्टी 50, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी जैसे बड़े इंडेक्स से मामूली रिटर्न मिलने के बावजूद निवेशकों की चिंता कम दिख रही है.

निफ्टी के लिए अहम स्तर

डेरिवेटिव्स एक्सपर्ट धूपेश धमेेजा के अनुसार, इंडिया VIX का रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद होना इस बात का संकेत है कि निकट अवधि में तेज उतार-चढ़ाव की संभावना कम है. जब तक निफ्टी 25,800 के ऊपर बना रहता है, तब तक धीरे-धीरे रिकवरी की गुंजाइश बनी रह सकती है और गिरावट पर चुनिंदा खरीदारी की रणनीति कारगर रह सकती है.

हालांकि, निफ्टी की शॉर्ट टर्म संरचना अभी भी कमजोर मानी जा रही है. 26,100 से 26,200 के दायरे में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. नीचे की ओर 25,800 से 25,700 का जोन अहम सपोर्ट के रूप में उभरा है. अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो 26,350 तक की तेजी संभव है. वहीं 25,900 के नीचे फिसलने पर दबाव बढ़ सकता है और इंडेक्स फिर 25,700 की ओर खिंच सकता है.

यह भी पढ़ें: अपने ही ज्वाइंट वेंचर में IHCL ने बेची पूरी हिस्सेदारी, क्यों लिया ये फैसला, सोमवार को दिखेगा बाजार का रिएक्शन, रखें फोकस में

कम VIX यह साफ करता है कि बाजार फिलहाल शांत है, लेकिन यही शांति आगे चलकर बड़ी चाल की भूमिका भी बना सकती है. ऐसे माहौल में जल्दबाजी से बचते हुए स्तरों पर नजर रखना और सोच-समझकर निवेश करना ही सबसे बेहतर रणनीति मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सोने के अंडे हैं ये 3 डिफेंस स्‍टॉक! 6 महीने में 27% टूटे अब 41% तक दे सकते हैं रिटर्न, एक्‍सपर्ट ने दिया ये टारगेट

Ola vs Anant Raj: एक तरफ प्रमोटर की बिकवाली, दूसरी तरफ खरीदारी; निवेशक किस संकेत को मानें?

अक्टूबर के बाद निफ्टी का यह हफ्ता क्यों रहा सबसे असामान्य और आगे क्या संकेत मिलते हैं?

अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर और स्‍टॉक स्प्लिट का धमाका, एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे स्‍टॉक्‍स ; अहम है ये तारीखें

बाजार की नजर से छूटे ये 5 स्मॉल-कैप शेयर! कीमत कम, दमदार कमाई… क्या यहीं छुपा है अगला मल्टीबैगर?

अपने ही ज्वाइंट वेंचर में IHCL ने बेची पूरी हिस्सेदारी, क्यों लिया ये फैसला, सोमवार को दिखेगा बाजार का रिएक्शन, रखें फोकस में