अपने ही ज्वाइंट वेंचर में IHCL ने बेची पूरी हिस्सेदारी, क्यों लिया ये फैसला, सोमवार को दिखेगा बाजार का रिएक्शन, रखें फोकस में
होटल सेक्टर की एक बड़ी कंपनी ने अपनी रणनीति में अहम बदलाव किया है, जिसका असर सीधे शेयर बाजार पर पड़ सकता है. हिस्सेदारी, मैनेजमेंट और भविष्य की ग्रोथ से जुड़ा यह फैसला निवेशकों के लिए नए संकेत दे रहा है. सोमवार को इस स्टॉक पर खास नजर रहने वाली है.
सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही होटल सेक्टर के एक बड़े स्टॉक पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. वजह है Indian Hotels Company (IHCL) का वह फैसला, जिसने उसकी कारोबारी रणनीति और पूंजी इस्तेमाल के मॉडल को नए मोड़ पर ला खड़ा किया है. कंपनी ने अपनी जॉइंट वेंचर यूनिट में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है, जिसे बाजार में ‘एसेट-लाइट स्ट्रैटेजी’ की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
Taj GVK से बाहर हुई IHCL
IHCL ने बताया है कि वह Taj GVK Hotels and Resorts में अपनी पूरी 25.52 प्रतिशत हिस्सेदारी GVK-भूपाल परिवार को बेच रही है. इस डील के बाद Taj GVK में IHCL की इक्विटी भागीदारी खत्म हो जाएगी. लेनदेन पूरा होने पर GVK-भूपाल परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 74.99 प्रतिशत हो जाएगी और वही कंपनी के प्रमोटर बने रहेंगे.
इस सौदे के साथ IHCL और GVK-भूपाल परिवार की साझेदारी खत्म नहीं हो रही, बल्कि उसका स्वरूप बदल रहा है. अब यह रिश्ता हिस्सेदारी से हटकर लंबे समय के मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट में बदल जाएगा. यानी होटल IHCL के ब्रांड और मैनेजमेंट में चलते रहेंगे, लेकिन पूंजी लगाने की जिम्मेदारी IHCL की नहीं होगी.
स्टॉक के लिए क्यों अहम है यह फैसला
IHCL के एमडी और सीईओ Puneet Chhatwal के मुताबिक यह फैसला कंपनी की पांच साल की रणनीति ‘Accelerate 2030’ का हिस्सा है. इस कदम से IHCL का एसेट-लाइट ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो बढ़कर 67 प्रतिशत हो जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि कंपनी की पूंजी फ्री होगी, जिसे वह ज्यादा मार्जिन वाले कारोबार में लगा सकेगी. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक कंसॉलिडेटेड ROCE को करीब 20 प्रतिशत तक ले जाना है.
आगे की ग्रोथ की तस्वीर
GVK-भूपाल परिवार ने साफ किया है कि वह होटल कारोबार में विस्तार की योजना पर काम करता रहेगा. अक्टूबर 2025 में बेंगलुरु के येलहंका में 256 कमरों वाले नए ताज होटल के लिए IHCL के साथ मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट किया गया है, जो 2026 में खुलने की उम्मीद है.कंपनी अगले पांच वर्षों में अपने होटल कारोबार का विस्तार करते हुए कमरों की संख्या को लगभग 4,000 तक पहुंचाने की योजना पर काम करेगी.
कौन-कौन से होटल होंगे शामिल
IHCL आगे भी Taj GVK के मौजूदा छह होटलों का संचालन करेगी, जिनमें ताज कृष्णा हैदराबाद, ताज डेक्कन हैदराबाद, ताज क्लब हाउस चेन्नई, ताज चंडीगढ़ और विवांता हैदराबाद, बेगमपेट शामिल हैं. इसके अलावा बेंगलुरु का नया होटल भी इसी लिस्ट में जुड़ने वाला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Ola vs Anant Raj: एक तरफ प्रमोटर की बिकवाली, दूसरी तरफ खरीदारी; निवेशक किस संकेत को मानें?
अक्टूबर के बाद निफ्टी का यह हफ्ता क्यों रहा सबसे असामान्य और आगे क्या संकेत मिलते हैं?
अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का धमाका, एक्स डेट पर ट्रेड करेंगे स्टॉक्स ; अहम है ये तारीखें
