शॉर्ट-टर्म ASM के रडार पर आए 5 शेयर, पैसा लगाने से पहले जान लें ये बड़ी बात, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
NSE और BSE ने हाल ही में 5 शेयरों को ST-ASM कैटेगरी में रखा है. इन शेयरों पर अस्थायी रूप से कड़े ट्रेडिंग नियम लगाए जाते हैं ताकि अत्यधिक उतार-चढ़ाव या सट्टेबाजी को नियंत्रित किया जा सके. निवेशकों को इन शेयरों में दांव लगाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. आइये लिस्ट देखते हैं.
शॉर्ट-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर (ST-ASM) एक रेगुलेटरी सिस्टम है जिसे सेबी (SEBI) और स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा उन शेयरों की निगरानी के लिए शुरू किया गया है जिनमें असामान्य ट्रेडिंग गतिविधि देखी जाती है. इस प्रणाली के तहत ऐसे शेयरों पर अस्थायी रूप से कड़े ट्रेडिंग नियम लगाए जाते हैं ताकि अत्यधिक उतार-चढ़ाव या सट्टेबाजी को नियंत्रित किया जा सके. इसका उद्देश्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना और बाजार में पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्थिरता बनाए रखना है. हम आपको 5 ऐसे स्टॉक्स के नाम बताने वाले हैं जिन्हें NSE-BSE ने शॉर्ट-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर की कैटेगरी में रखा है. इन शेयरों में दांव लगाने से पहले आपको ये कुछ चीजे जान लेनी चाहिए.
शॉर्ट-टर्म ASM में क्या होता है
जब कोई शेयर ST-ASM फ्रेमवर्क के स्टेज-1 में आता है तो उस पर मार्जिन रिक्वायरमेंट काफी बढ़ा दी जाती हैं. आमतौर पर यह 50% से 100% तक कर दी जाती हैं जो शेयर की वोलैटिलिटी पर निर्भर करती हैं. वहीं, इस अवधि के दौरान इंट्राडे लीवरेज ट्रेडिंग पर रोक होती है और केवल डिलीवरी-बेस्ड ट्रेड की अनुमति होती है. यानी निवेशक को ट्रेड करते समय पूरा पैसा देना होता है.
Stage 1 में रखे गए शेयरों की हर सप्ताह समीक्षा की जाती है. अगर इन शेयरों के ट्रेडिंग पैटर्न स्थिर हो जाते हैं तो उन्हें 5 से 15 ट्रेडिंग दिनों के भीतर सूची से हटाया जा सकता है. इस दौरान ट्रेडिंग जारी रहती है लेकिन उस पर सख्त नियंत्रण लागू रहते हैं. इनका उद्देश्य अत्यधिक सट्टेबाजी को कम करना, कीमतों में volatility को नियंत्रित करना और रिटेल निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इससे बाजार अधिक पारदर्शी और स्टेबल बनता है.
शॉर्ट-टर्म ASM के रडार पर आए ये शेयर
सम्मान कैपिटल लिमिटेड ( Sammaan Capital Limited)
13,021.87 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ, सम्मान कैपिटल लिमिटेड के शेयर वर्तमान में 157.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 3 अक्टूबर को, सम्मान कैपिटल को स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा ST-ASM फ्रेमवर्क में शामिल किया गया था. सम्मान कैपिटल लिमिटेड की स्थापना 2005 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के रूप में हुई थी और यह पूरे भारत में होम लोन की सुविधा देती है.
साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड
साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड को 3 अक्टूबर को ST-ASM फ्रेमवर्क में शामिल किया गया था.कंपनी के शेयर वर्तमान में 228.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसका मार्केट कैप 711.65 करोड़ रुपये है. यह दुनिया भर के विभिन्न उद्योगों में ग्राहकों को एंटरप्राइज क्लाउड ट्रांसफ़ॉर्मेशन, SAP डिजिटल समाधान और जियोस्पैशियल एनालिटिक्स सर्विसेज प्रदान करती है.
गैलेक्सी मेडिकेयर लिमिटेड
3 अक्टूबर को Galaxy Medicare Limited को ST-ASM फ्रेमवर्क में शामिल किया गया। 1992 में भुवनेश्वर में स्थापित इस कंपनी का मुख्य कारोबार मेडिकल डिवाइस, सर्जिकल ड्रेसिंग और प्लास्टर ऑफ पेरिस बैंडेज के निर्माण, व्यापार और निर्यात से जुड़ा है। यह कंपनी अस्पतालों, सरकारी विभागों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को उच्च गुणवत्ता वाले घाव उपचार उत्पाद प्रदान करती है.
आरएसीएल गियरटेक लिमिटेड
3 अक्टूबर को RACL Geartech Limited को भी ST-ASM फ्रेमवर्क में जोड़ा गया.यह कंपनी ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन के लिए प्रिसिशन इंजीनियर्ड गियर्स और ट्रांसमिशन कंपोनेंट्स बनाती है। यह BMW, KTM, और Kubota जैसे वैश्विक OEMs को सप्लाई करती है.
गायत्री शुगर्स लिमिटेड
Gayatri Sugars Limited को भी 3 अक्टूबर को ST-ASM फ्रेमवर्क में शामिल किया गया. यह कंपनी चीनी, एथेनॉल और ग्रीन पावर के उत्पादन में लगी है.