Closing Bell: निफ्टी 183 और सेंसेक्स 583 अंक की तेजी के साथ बंद, जानें आगे कहां जा सकता है बाजार?
अक्टूबर के दूसरे सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने अक्टूबर में चार दिन में 1.5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगा दी है. सोमवार को खासतौर पर हेल्थ सेक्टर, फाइनेंस और आईटी स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई.
After Market Analysis: शेयर बाजार में सोमवार को बेंचमार्क निफ-सेंसेक्स के साथ ही आईटी, बैंक और फार्मा जैसे सेक्टरों में जोरदार तेजी का रुख देखने को मिला है. निफ्टी जहां 183 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 583 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हेल्थ सेक्टर के स्टॉक्स टॉप गेनर रहे. वहीं, मेटल और ऑटो सेक्टर में हल्की गिरावट का रुख देखने को मिला है. खासतौर मेटल सेक्टर में टॉप लेवल से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. क्योंकि, ज्यादातर मेटल स्टॉल फिलहाल 52वीक हाई के आसपास देखने को मिल रहे हैं.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
बेंचमाई इंडेक्स सेंसक्स की शुरुआत मिलीजुली हुई. 81,274.79 अंक पर ओपनिंग के बाद सेंसेक्स 81,155.88 अंक इंट्रा डे लो तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद रिकवरी शुरू हुई और 81,846.42 के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 0.72% की तेजी के साथ 582.95 अंक बढ़कर 81,790.12 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 52वीक लो के आसपास ट्रेड कर रहा TCS का शेयर 2.96% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा कुल 30 में से 10 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. टाटा स्टील 1.88 फीसदी टूटकर टॉप लूजर स्टॉक रहा.
वहीं, निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह मिलेजुले रुख के साथ 24,916.55 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,881.65 के इंट्रा डे लो तक पहुंचा. हालांकि, इसके बाद जोरदार रिकवरी हुई और 25,095.95 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.74% की तेजी के साथ 183.40 अंक बढ़कर 25,077.65 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में इस दौरान मैक्स हेल्थ 6.34 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा.
क्या है ब्रोकरेज का व्यू?
ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के मुताबिक बैंकिंग और एनबीएफसी की मजबूती से निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा पार किया है. सोमवार को निफ्टी तेजी मुख्य रूप से बैंकिंग और एनबीएफसी क्षेत्रों से मिले मजबूत कारोबारी अपडेट के कारण आई, जिससे ओवरऑल बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ.
कैसा रहा सेक्टोरल मार्केट का हाल?
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के मुताबिक सेक्टोरल मार्केट में आईटी, बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा और तेल एवं गैस शेयरों में मजबूती देखी गई, जबकि मेटल मुनाफावसूली देखी गई. इसके अलावा डेरिवेटिव सेग्मेंट में सबसे एक्टि कॉन्ट्रैक्ट्स फोर्टिस, मैक्सहेल्थ, बीएसई, श्रीरामफिन और टीसीएस रहे, जो चुनिंदा शेयरों में मजबूत कारोबारी रुचि को दर्शाते हैं.
अब कहां जाएगा बाजार?
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के मुताबिक टेक्निकल आउटलुक के हिसाब से निफ्टी ने 25,000 के अहम मनोवैज्ञानिक और टेक्निकल रेजिस्टेंस को पार किया है. इससे निफ्टी का टेक्निकल आउटलुक अब पॉजिटिव हो गया है. आगे 25,000 तक की कोई भी गिरावट एक मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करेगी, जिसके सामने फिलहाल बड़ा रेजिस्टेंस 25,200 और 25,500 पर देखा जा सकता है. इसी तरह बैंक निफ्टी में 56,000-55,900 पर बड़ा सपोर्ट जोन है, जबकि 56,500 से 57,000 के बीच रेजिस्टेंस बना हुआ है.