HEC Infra ने जीते दो बड़े ऑर्डर, पानी और इलेक्ट्रिसिटी से होगी धमाकेदार कमाई; जानें स्टॉक का हाल

HEC Infra Projects ने हाल ही में अपनी ऑर्डर बुक में दो अहम प्रोजेक्ट्स शामिल किए हैं जो उसके पावर और वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में दांव बढ़ा सकते हैं. लेकिन इन नए ऑर्डर्स का असर शेयर बाजार पर क्या होगा, यह देखना बाकी है.

कंपनी का ऑर्डर बुक Image Credit: CANVA

HEC Infra Projects ने हाल ही में अपने ऑर्डर बुक में दो बड़े ऑर्डर को शामिल किया है जिनकी कुल कीमत 47.75 करोड़ रुपये है. ये प्रोजेक्ट पावर और वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों क्षेत्रों में कंपनी की तकनीकी क्षमता और विविधता को को मजबूती देगा. HEC Infra की इन नई परियोजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि कंपनी अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स संभालने में कितनी सक्षम है.

ऑर्डर की डिटेल

पहला ऑर्डर BGP इंफ्रा से मिला है, जिसमें बोरसिल में 66 KV सबस्टेशन के साथ अंडरग्राउंड केबल का काम शामिल है. इस प्रोजेक्ट की कीमत 28.75 करोड़ रुपये है और इसे एक साल के भीतर पूरा करना है. दूसरा ऑर्डर JP कंस्ट्रक्शन कंपनी से जल जीवन मिशन के तहत वॉटर सप्लाई स्कीम का है, जो राजस्थान के पिंडवाड़ा जिले के वारली गांव में हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन सुनिश्चित करेगा. इस प्रोजेक्ट का मूल्य 19 करोड़ रुपये है और इसे भी 12 महीने में पूरा किया जाएगा.

BGP इंफ्रा का प्रोजेक्ट HEC Infra की पावर सेक्टर में तकनीकी क्षमता को दिखाता है, जबकि जल जीवन मिशन का प्रोजेक्ट ग्रामीण इलाकों में साफ और सुरक्षित पानी की पहुंच सुनिश्चित करने में कंपनी की भागीदारी को दर्शाता है.

मैनेजमेंट का नजरिया

HEC Infra Projects के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरंग शाह ने कहा कि ये नए ऑर्डर कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और दोनों क्षेत्रों में मजबूत स्थिति को और मजबूत करते हैं. उनका मानना है कि कंपनी के अनुभव और विविधता ने इन बड़े प्रोजेक्ट्स को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है.HEC Infra Projects ने अब तक भारत के विभिन्न राज्यों में 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं.

शेयर बाजार में कंपनी का हाल

नए ऑर्डर की खबर के बावजूद दोपहर 1 बजे के करीब HEC Infra के शेयर में हल्का गिरावट दर्ज की गई, जो 1% कम होकर 149 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. यह संकेत देता है कि निवेशक सतर्क हैं या यह जानकारी पहले से शेयर कीमत में शामिल थी. आने वाले क्वार्टर में इन परियोजनाओं की समय पर डिलीवरी से कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर भी सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ये 5 छुपे स्टॉक बन सकते हैं सोने की खान! P/E है 52.5, ₹72 अरब ऑर्डर बुक में; पांच साल में दे चुकीं 3544% रिटर्न

HEC Infra Projects के शेयर ने पिछले 1 महीने में एक फीसदी उछल गए. 6 महीने में शेयरों ने 72 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं एक साल में 51 फीसदी का मुनाफा मिला है. 5 साल में 563.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.