इस इंफ्रा कंपनी पर हो रही ऑर्डर्स की बरसात, YTD ₹12800 करोड़ का मिला काम, मंडे को फिर मिले नए प्रोजेक्ट्स
इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 1,102 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स हासिल किए हैं. कंपनी को सिविल, ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन, केबल्स, कंडक्टर्स और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में प्रोजेक्ट मिले हैं. इसके साथ ही कंपनी का YTD ऑर्डर इंटेक 12,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ऑर्डर्स की घोषणा के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई.
EPC Infra Company Bags New Projects: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की प्रमुख कंपनी KEC International ने सोमवार, 6 अक्टूबर को बताया कि उसे 1,102 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर कंपनी के कई अलग-अलग व्यवसायिक सेगमेंट्स से जुड़े हैं. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसके सिविल बिजनेस को 150 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट के सिविल और स्ट्रक्चरल कामों के लिए भारत के एक बड़े प्राइवेट कस्टमर से ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट को अमेरिका और मिडिल ईस्ट में टावर, हार्डवेयर और पोल्स की सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर अपडेट का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है.
क्या है काम?
केबल और कंडक्टर बिजनेस ने भारत और विदेश दोनों जगहों से केबल्स व कंडक्टर्स की सप्लाई के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. वहीं, ट्रांसपोर्टेशन डिविजन को भारत में ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (TCAS) यानी कवच सिस्टम से जुड़े प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने बताया कि इन नए ऑर्डर्स के साथ उसका साल की शुरुआत से अब तक (YTD) कुल ऑर्डर इंटेक 12,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
110 से ज्यादा देशों में पहुंच
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विमल केजरिवाल ने कहा, “इन नए ऑर्डर्स से हमारी सिविल बिजनेस यूनिट ने बिल्डिंग्स और फैक्ट्रियों (B&F) सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है. वहीं, ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस लगातार TCAS (कवच) प्रोजेक्ट्स के माध्यम से भारतीय रेलवे की सुरक्षा को नए तकनीक से सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.” केईसी इंटरनेशनल, आरपीजी ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है. यह एक ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर EPC दिग्गज है, जिसकी उपस्थिति 110 से अधिक देशों में है.
शेयरों का हाल?
सोमवार, 6 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में हरियाली दिखी. कंपनी के शेयर 867.10 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे. हालांकि, बाजार बंद होने तक वह 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 858.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में तकरीबन 42 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि, सालभर के दौरान स्टॉक का भाव 18.15 फीसदी तक टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. 3 साल में 91 फीसदी और 5 साल के दौरान 145 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 22,745 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.