अशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में है 2.59% हिस्सेदारी, 52 वीक हाई से 50% कम पर हो रहा ट्रेड; निवेशक रखें नजर
अशीष कचोलिया द्वारा होल्ड किए गए डिफेंस स्टॉक Walchandnagar Industries में हालिया गिरावट ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताही उच्च स्तर से 50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. कचोलिया की 2.59 फीसदी हिस्सेदारी और गिरते मूल्य स्तर के बीच यह स्टॉक निवेशकों की निगाह में बना हुआ है.
Walchandnagar Industries: देश के रक्षा और हेवी इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी वालचंदनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड इन दिनों बाजार में दबाव में है. दिग्गज इन्वेस्टर आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी वाली यह डिफेंस स्टॉक अपने 52-सप्ताही उच्च स्तर से करीब 50 फीसदी कम पर ट्रेड कर रही है. कारोबारियों के अनुसार लगातार गिरती आमदनी, बढ़ते घाटे, कमजोर रिटर्न रेशियो और वित्तीय स्थिति में गिरावट ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया है, जिसके चलते शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 1039 करोड़ रुपये है. तो चलिए आपको बताते हैं कि शेयर का क्या हाल है और आशीष कचोलिया का कितना निवेश है.
शेयर कीमत में गिरावट क्यों
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ वर्षों में लगातार कमजोर हुई है. कंपनी की आमदनी FY23 के 322 करोड़ रुपये से घटकर FY24 में 302 करोड़ रुपये और आगे FY25 में 259 करोड़ रुपये रह गई, यानी लगभग 14.24 फीसदी की वार्षिक गिरावट. लाभ से घाटे की ओर बढ़ते हुए FY23 के 20 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में FY24 में 42 करोड़ रुपये और FY25 में 86 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ.
FY26 की पहली दो तिमाहियों में भी कुल 22.29 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया. रिटर्न मेट्रिक्स की स्थिति भी कमजोर है, FY25 में ROE लगभग -27.44 फीसदी और ROCE -8.33 फीसदी रहा. साथ ही डेट-टू-EBITDA रेशियो ऊंचा है, जिससे ब्याज चुकाने की क्षमता प्रभावित होती है.
आशीष कचोलिया का है इतना निवेश
सितंबर 2025 में जहां प्रमोटरों की हिस्सेदारी 31.59 फीसदी थी, वहीं आशीष कचोलिया 2.59 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एक प्रमुख व्यक्तिगत निवेशक हैं, जिनकी हिस्सेदारी का कीमत लगभग 26.7 करोड़ रुपये है. Q2 FY26 में कंपनी की आय 23.70 फीसदी गिरकर 51.78 करोड़ रुपये रही, जबकि घाटा बढ़कर 11.90 करोड़ रुपये पहुंच गया. EPS -14.7 रुपये और डेट-टू-इक्विटी 0.56x दर्शाता है कि वित्तीय दबाव अभी भी बरकरार है.
कैसा है शेयर का हाल
गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.72 फीसदी बढ़कर 153.51 रुपये पर पहुंच गया है, हालांकि बीते एक सप्ताह में इसके शेयर में 7.11 फीसदी की गिरावट हुई है. इसके अलावा स्टॉक बीते 6 महीनों में 42.35 फीसदी की गिरावट हुई है.
कंपनी का इतिहास और कारोबार
1908 में स्थापित वालचंदनगर इंडस्ट्रीज भारत की सबसे पुरानी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, फेब्रिकेशन और हेवी मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है. इसके प्रोडक्ट में शुगर प्लांट, सीमेंट मशीनरी, बॉयलर, हेवी गियर, मिनरल प्रोसेसिंग इक्विपमेंट, डिफेंस और न्यूक्लियर परियोजनाओं के लिए क्रिटिकल मशीनरी शामिल हैं. कंपनी के प्रमुख ग्राहक ISRO, DRDO, भारतीय नौसेना, भारत डायनेमिक्स, ब्रह्मोस एयरोस्पेस और मजगांव डॉक जैसे संगठन हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार ने 5 साल में जोड़े 148 लाख करोड़, एयरटेल किंग; BSE ने सबसे तेजी से बनाया अमीर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मल्टीबैगर बना ये पेनी स्टॉक! 6 साल में 1.20 करोड़ बन गए 1 लाख रुपये, 5 साल में 4853% का रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार ने 5 साल में जोड़े 148 लाख करोड़, एयरटेल किंग; BSE ने सबसे तेजी से बनाया अमीर
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
