भारतीय शेयर बाजार ने 5 साल में जोड़े 148 लाख करोड़, एयरटेल किंग; BSE ने सबसे तेजी से बनाया अमीर
भारती एयरटेल सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर के तौर पर लिस्ट में सबसे ऊपर है, जिसने पांच साल की अवधि में मार्केट वैल्यू में 7.9 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज ने कहा कि यह अवधि स्टडी के 30 साल के इतिहास में सबसे तेज वेल्थ-क्रिएशन का दौर है.
टॉप 100 वेल्थ क्रिएटर्स ने पांच साल में 38 फीसदी का कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दिया है, जो सेंसेक्स के 21 फीसदी से कहीं ज्यादा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज ने कहा कि यह अवधि स्टडी के 30 साल के इतिहास में सबसे तेज वेल्थ-क्रिएशन का दौर है.
एयरटेल और ICICI बैंक सबसे बड़ी विनर
भारती एयरटेल सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर के तौर पर लिस्ट में सबसे ऊपर है, जिसने पांच साल की अवधि में मार्केट वैल्यू में 7.9 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं. ICICI बैंक 7.4 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जिसका श्रेय मजबूत बैलेंस-शीट, लगातार कमाई में बढ़ोतरी और रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में लगातार मार्केट-शेयर में बढ़त को जाता है. कंज्यूमर-फेसिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, डिफेंस और PSU स्टॉक्स टॉप-100 लिस्ट का एक बड़ा हिस्सा बनाते हैं, जो पारंपरिक लीडर्स से परे एक व्यापक रैली को दिखाता है.
BSE सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर बन गया
BSE खुद सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर के रूप में उभरा, जिसने 2020-25 के दौरान कुल रिटर्न में 124 फीसदी CAGR का शानदार रिटर्न दिया. इसे समझने के लिए, 2020 में टॉप 10 सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर्स में बराबर निवेश किया गया 1 करोड़ रुपये अब 24 करोड़ रुपये का हो गया होगा. इसका मतलब है 88 फीसदी CAGR, जबकि निफ्टी टोटल रिटर्न इंडेक्स के लिए यह सिर्फ़ 24 फीसदी था.
BSE के मजबूत ऑपरेटिंग लेवरेज, बढ़ते कैश वॉल्यूम और SME लिस्टिंग की तेजी से इसके प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने से वैल्यूएशन में तेजी से बढ़ोतरी हुई.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) दो कैटेगरी में इस स्टडी का स्टार बनकर उभरा है. सबसे लगातार वेल्थ क्रिएटर के मामले में HAL ने पिछले पांच सालों में से हर साल निफ्टी TRI से बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, बेस्ट ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर में रैंकिंग सबसे बड़ी, सबसे तेज और सबसे लगातार कैटेगरी में परफॉर्मेंस को मिलाती है. HAL के 75 फीसदी के कुल रिटर्न CAGR ने इसे भारत के टॉप ऑल-राउंड परफॉर्मर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर दी.
डिफेंस PSU ने रिकॉर्ड ऑर्डर बुक
डिफेंस PSU ने रिकॉर्ड ऑर्डर बुक, बढ़ते एक्सपोर्ट, स्वदेशीकरण के लिए सरकारी दबाव और लगातार मार्जिन विस्तार के कारण री-रेटिंग साइकिल देखी है. स्टडी में बताया गया है कि 2020-25 का समय अनोखा रहा है. इस दौरान बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसके बाद घरेलू निवेशकों की वजह से एक मजबूत स्ट्रक्चरल रैली आई, कंपनियों ने अच्छा प्रॉफिट कमाया और ग्लोबल सप्लाई-चेन में बदलाव हुए जो भारत के पक्ष में रहे.
कई सेगमेंट्स में वैल्यूएशन अधिक
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि लगातार घरेलू फ्लो, घरेलू बचत का फाइनेंशियलाइजेशन, और नए जमाने के सेक्टर्स के उदय से पता चलता है कि वेल्थ क्रिएशन बड़े पैमाने पर हो सकता है. लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि कई सेगमेंट्स में वैल्यूएशन अब बहुत ज्यादा लग रहा है.
चार गुना बढ़ेगी GDP
आगे चलकर मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि अगले 17 सालों में भारत की GDP फिर से चार गुना बढ़कर 16 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, जबकि पिछले 17 सालों में यह 1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर हो गई थी.
जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, यह कई बिजनेस के लिए एक मल्टी-ट्रिलियन डॉलर (MTD) का मौका है, खासकर फाइनेंशियल (कैपिटल मार्केट सहित) और कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी जैसे ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर वगैरह के लिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मल्टीबैगर बना ये पेनी स्टॉक! 6 साल में 1.20 करोड़ बन गए 1 लाख रुपये, 5 साल में 4853% का रिटर्न
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
