पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि पर चर्चा; ट्रे़ड डील में तेजी के संकेत

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर लगातार बातचीत चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय और ग्लोबल डेवलपमेंट्स पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने और कॉमन हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई.

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत. Image Credit: Social Media

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर लगातार बातचीत चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई. हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और इंटरनेशनल घटनाक्रमों पर चर्चा की. भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब वॉशिंगटन ने भारतीय सामान पर रुसी तेल खरीदने को लेकर 25% की अतिरिक्त पेनाल्टी लगा दी थी, जिससे कुल टैरिफ भार 50% तक पहुंच गया है. इस पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच बातचीत का फिर से तेज होना कूटनीतिक संकेतों को और गहरा करता है.

ट्रेड डील में तेजी के संकेत

मोदी-ट्रंप बातचीत के तुरंत बाद ही अमेरिकी उच्च स्तरीय टीमों के दो दौरे Deputy USTR Rick Switzer और Under Secretary Allison Hooker ने संकेत दिया कि वॉशिंगटन Indo-US व्यापार समझौते पर तेजी दिखाना चाहता है. नई दिल्ली और वाशिंग्टन पहले इस वर्ष तक समझौते का पहला हिस्सा फाइनल करने पर सहमत हुए थे, लेकिन डेडलाइन चूक गई. इसके बावजूद, अमेरिकी पक्ष की हालिया सक्रियता यह बताती है कि व्यापार पैकेज को जल्द पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं.

पीयूष गोयल का आया बयान

इसी राजनीतिक और आर्थिक पृष्ठभूमि में कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया, जिसने चर्चाओं को और धार दे दी. गोयल ने US Trade Representative Jamieson Greer के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने भारत के प्रस्तावों को ‘Best we’ve ever Received’ बताया था, खासकर कृषि मार्केट में एक्सेस को लेकर.

अक्टूबर में हुई थी आखिरी बातचीत

दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय और ग्लोबल डेवलपमेंट्स पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने और कॉमन हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई. दोनों नेताओं के बीच आखिरी बातचीत अक्टूबर में हुई थी, जब पीएम मोदी ने इज़राइल और हमास के बीच दो साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर ट्रंप को बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें: Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!