मल्टीबैगर बना ये पेनी स्टॉक! 6 साल में 1.20 करोड़ बन गए 1 लाख रुपये, 5 साल में 4853% का रिटर्न
पिछले 6 साल में इस स्टॉक ने 11,000% से ज्यादा रिटर्न देकर 1 लाख रुपये को 1.20 करोड़ रुपये में बदल दिया है. दिसंबर 2019 में 12.60 रुपये का रहा यह शेयर आज 1,515 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, 5 साल में इस शेयर ने 4,853% का रिटर्न दिया है.
भारतीय बाजार में बढ़ती अस्थिरता, रुपये की कमजोरी और FII बिकवाली के बीच कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने बेहतरीन रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. BC Jindal Group की कंपनी Jindal Photo ऐसा ही एक पेनी स्टॉक रहा है, जिसने छह साल में अविश्वसनीय रिटर्न देकर बाजार को चौंका दिया.
6 साल में 1 लाख बना 1.20 करोड़
दिसंबर 2019 में Jindal Photo का शेयर सिर्फ 12.60 रुपये में मिल रहा था. 6 साल बाद यह कीमत बढ़कर 1,515 रुपये हो गई, जिससे स्टॉक का कुल रिटर्न 11,000% के स्तर को पार कर गया है. इतनी बड़ी रैली का मतलब साफ है कि 2019 में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू आज लगभग 1.20 करोड़ हो चुकी होती. पेनी रेंज से निकलकर यह शेयर अब मल्टीबैगर कैटेगरी का प्राइम उदाहरण बन चुका है.
6 साल तक लगातार आउटपरफॉर्मेंस
स्टॉक ने शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है. एक महीने में करीब 10% की बढ़त हुई है, जबकि छह महीनों में रिटर्न 77% तक पहुंच गया. एक साल की अवधि में शेयर ने 61.49% की बढ़त दर्ज की है और YTD आधार पर यह 69.30% चढ़ा है. सबसे उल्लेखनीय है पांच साल का रिटर्न, जहां यह स्टॉक 4,853% की उछाल दिखाकर खुद को एक दमदार मल्टीबैगर के रूप में स्थापित करता है.
Q2 FY26 में रेवेन्यू धमाका
कंपनी के तिमाही नतीजे बताते हैं कि ऑपरेशनल गतिविधियों में तेजी आई है, जिसके चलते बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला. Q2 FY26 में Jindal Photo की सेल्स ₹0.81 करोड़ से बढ़कर 10.94 करोड़ रुपये हो गईं, जो सालाना आधार पर 1,250% की तीव्र बढ़त है. सिक्वेंशियल आधार पर रेवेन्यू में 1,927% की छलांग इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपने बिजनेस में बड़ी तेजी पकड़ी है.
प्रॉफिट में गिरावट से दबाव
हालांकि, प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 124.69 करोड़ रुपये से घटकर 47.44 करोड़ रुपये रह गया. यानी करीब 62% की कमी आई है. तिमाही आधार पर भी प्रॉफिट 9.4% गिरा है. खर्चों में मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन मार्जिन पर दबाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. EPS इस तिमाही में 46.23 रहा, जो बैलेंस शीट की स्थिरता को दर्शाता है.
क्यों निवेशकों का पसंदीदा बना
स्टॉक की तेज रैली, लिमिटेड फ्लोट और मजबूत ग्रुप बैकिंग इसे निवेशकों का भरोसेमंद विकल्प बनाती है. पिछले छह साल में इसका लगातार आउटपरफॉर्मेंस और हालिया रेवेन्यू ग्रोथ इसे हाई-कन्विक्शन मल्टीबैगर की श्रेणी में मजबूती से स्थापित करते हैं.
Latest Stories
भारतीय शेयर बाजार ने 5 साल में जोड़े 148 लाख करोड़, एयरटेल किंग; BSE ने सबसे तेजी से बनाया अमीर
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
