Nippon India Large Cap Fund ने छुआ बड़ा माइलस्टोन, AUM पहुंचा ₹50000 करोड़ के पार; 5 वर्ष में 22% रिटर्न

Nippon India Large Cap Fund ने 11 दिसंबर 2025 को 50000 करोड़ रुपये के AUM का महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया, जिससे यह ICICI Prudential और SBI जैसे प्रमुख लार्ज कैप फंडों की श्रेणी में शामिल हो गया है. पिछले 5 वर्षों में Nippon India Large Cap Fund ने 22 फीसदी रिटर्न देकर अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड Image Credit: nippon

Nippon India Large Cap Fund ने 11 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपना एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 50000 करोड़ रुपये के स्तर से ऊपर पहुंचा दिया है. इस प्रदर्शन के साथ यह फंड अब ICICI Prudential और SBI जैसे प्रमुख लॉर्ज कैप फंडों की कैटेगरी में शामिल हो गया है, जिनका AUM पहले से ही 50000 करोड़ रुपये से अधिक है. यह उपलब्धि ऐसे समय में दर्ज की गई है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में फ्लो कमजोर बने हुए हैं और बाजार India-US Trade समझौते की अनिश्चितता, ऊंचे वैल्यूएशन तथा लगातार विदेशी निवेश के निकलने जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है. इसके बावजूद निवेशकों का झुकाव लार्ज कैप फंडों की स्थिरता के कारण लगातार मजबूत हो रहा है.

लार्ज कैप फंड क्यों बने भरोसेमंद विकल्प

Large Cap Mutual Fund लंबे समय से उन निवेशकों की पसंद रहे हैं जो सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प तलाशते हैं. ये फंड मुख्य रूप से ब्लू-चिप कंपनियों में निवेश करते हैं. ये वही कंपनियां होती हैं जो अपने सेक्टर में मार्केट लीडर होती हैं और जिनकी कमाई तथा बिजनेस मॉडर समय के साथ मजबूती प्रदर्शित करते हैं. यही वजह है कि लॉर्ज कैप फंड आर्थिक उतार-चढ़ाव तथा बाजार की तेजी-मंदी को अपेक्षाकृत बेहतर तरीके से झेल लेते हैं, जिससे निवेशक इन्हें सुरक्षित निवेश आश्रय के रूप में देखते हैं.

हाई लिक्विडिटी और विविध पोर्टफोलियो का लाभ

विशेषज्ञों का मानना है कि लार्ज कैप स्टॉक भारतीय बाजार में सबसे अधिक ट्रेड होने वाले स्टॉक में शामिल हैं. इससे इन फंडों में लिक्विडिटी का स्तर मजबूत बना रहता है और फंड मैनेजर बिना बाजार कीमत पर असर डाले खरीद-बिक्री कर पाते हैं. साथ ही, लार्ज कैप फंडों का पोर्टफोलियो विभिन्न सेक्टरों की बड़ी कंपनियों के मिश्रण से बनता है, जिससे जोखिम स्वाभाविक रूप से कम हो जाता है. किसी एक कंपनी या उद्योग के कमजोर प्रदर्शन का असर पूरे फंड पर सीमित रह जाता है.

रिटर्न परफॉर्मेंस

पिछले कुछ वर्षों में लार्ज कैप फंडों ने स्थिर और बेहतर रिटर्न प्रदान किए हैं, चाहे बाजार कई बार अस्थिर रहा हो.

  • Nippon India Large Cap Fund ने पिछले 3 वर्षों में 19 फीसदी और 5 वर्षों में 22 फीसदी रिटर्न दिया है.
  • ICICI Prudential Large Cap Fund ने इसी अवधि में क्रमशः 18 और 19 फीसदी रिटर्न दिया.
  • Invesco India Large Cap Fund ने 3 और 5 वर्षों में क्रमशः 17 और 18 फीसदी रिटर्न दर्ज किए.

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि Nippon India Large Cap Fund प्रदर्शन के आधार पर अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मजबूत स्थिति में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस में 100% FDI पर शुक्रवार को लग सकती है कैबिनेट की मुहर, कैसे बदल जाएगा सेक्टर का खेल?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.