इस इंजीनियरिंग कंपनी को PSU से मिला ₹4.66 करोड़ का ऑर्डर, 52वीक लो से 100% ऊपर चढ़ चुका है स्टॉक
भारतीय एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ने केंद्रीय PSU से 4.66 करोड़ रुपये का अहम ऑर्डर हासिल किया है. इस ऑर्डर में MRO से संबंधित ग्राउंड सपोर्ट और मेंटेनेंस इक्विपमेंट की सप्लाई शामिल है, जिसे कंपनी 60 दिनों में डिलीवर करेगी. इससे इतर, कंपनी के शेयरों में भी पिछले कुछ दिनों से तेजी दिख रही है.
TechEra Engineering Bags PSU Order: भारतीय एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी TechEra Engineering (India) Limited ने हाल ही में एक PSU यानी Public Sector Undertaking से लगभग 4.66 करोड़ रुपये का अहम ऑर्डर हासिल किया है. इस ऑर्डर में एयरक्राफ्ट के MRO (Maintenance, Repair & Overhaul) संबंधित ग्राउंड सपोर्ट और मेंटेनेंस इक्विपमेंट की सप्लाई शामिल है. कंपनी को यह इक्विपमेंट सिर्फ 60 दिनों के भीतर सप्लाई और डिलीवरी करने की जिम्मेदारी दी गई है.
कंपनी का बयान
TechEra के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, निमेश देसाई ने कहा कि यह ऑर्डर उनके तकनीकी कौशल और कस्टम-इंजीनियर किए गए इक्विपमेंट की क्वालिटी को प्रमाणित करता है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कंपनी की एविएशन और डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर में स्थिति को और मजबूत करेगा और भविष्य में सरकार और PSU से मिलने वाले ऑर्डर्स के माध्यम से कंपनी के विकास को और बढ़ावा देगा. Desai ने बताया कि यह काम विशेष रूप से एयरोस्पेस टूलिंग और पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए रणनीतिक महत्व रखता है और मौजूदा ग्राहक के साथ संबंध को और गहरा करता है.
वित्तीय स्थिति कैसी है?
उन्होंने H1 FY’26 की प्रगति पर भी प्रकाश डाला और कहा कि H1 FY’25 की तुलना में इस बार कंपनी की प्रदर्शन रणनीतिक रूप से बेहतर रही, जो हाई डिमांडिंग कैपेसिटी, बेहतर मार्जिन और सरकारी/PSU ऑर्डर्स से बढ़ती मांग के कारण संभव हुआ.
क्या है कंपनी का परिचय?
2018 में शुरू हुई TechEra Engineering (India) Limited एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री के लिए प्रिसिजन टूलिंग और कंपोनेंट्स डिजाइन, मैन्युफैक्चरर और सप्लाई करती है. कंपनी के उत्पादों में असेम्बली टूलिंग, जिग्स और फिक्स्चर, MRO टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, प्रिसिजन-मशीन किए गए कंपोनेंट्स शामिल हैं. Maharashtra में स्थित कंपनी का स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, नई तकनीकों जैसे 5-एक्सिस मशीनिंग और 3D मॉडलिंग से लैस है, जो उन्हें एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के कठोर मानकों को पूरा करने में सक्षम बनाता है.
स्टॉक प्राइस और परफॉर्मेंस?
सोमवार, 6 अक्टूबर को TechEra Engineering के शेयर 238.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले 236 रुपये से 0.80 फीसदी की बढ़त को दर्शाता है. कंपनी का मार्केट कैप 390 करोड़ रुपये है और इसका ROE 10 फीसदी तथा ROCE 13 फीसदी है. स्टॉक ने अपने 52-हफ्तों के निचले स्तर 115.60 रुपये से अब तक 100 फीसदी से ज्यादा मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले 3 महीने में कंपनी के स्टॉक का भाव 16 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, 6 महीने में शेयर के भाव में 101.40 फीसदी की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 5700% से ज्यादा उछला इस स्टॉक का भाव, फिर आई 6% तक की तेजी; रेलवे से मिले ऑर्डर का असर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.