1 दिन में 30% भागा चिपमेकर कंपनी का स्टॉक, 1 साल में 150% रिटर्न, OPEN AI से हुई अरबों डॉलर की डील

AI और चिप मैन्युफैक्चरिंग फिलहाल दुनिया में सबसे तेजी ग्रो कर रहे बिजनेस हैं. बहरहाल, ओपन AI के साथ हुई एक मल्टी बिलियन डॉलर की डील के चलते एक चिपमेकर कंपनी के शेयर में एक ही दिन में 30% का तगड़ा उछाल आया है. वहीं, एक साल में यह कंपनी 150% का रिटर्न दे चुकी है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: canva ai

चिपमेकर कंपनी एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) के शेयर सोमवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 37% तक उछल गए. कंपनी के शेयरों में आए इस उछाल की वजह ओपन एआई के साथ हुई एक मल्टी-बिलियन डॉलर की डील है, जिसका ऐलान खुल सैम ऑल्टमैन ने किया है. इस डील के तहत OpenAI आने वाले कई सालों में AMD के 6 गीगावॉट (GW) GPU इस्तेमाल करेगी.

इस समझौते AMD के लिए सिर्फ बेहद अहम माना जा रहा है. OpenAI को AMD के 16 करोड़ शेयर (करीब 10% हिस्सेदारी) खरीदने के वारंट दिए गए हैं, जो धीरे-धीरे अलग-अलग माइलस्टोन हासिल होने पर एक्टिव होंगे. दिलचस्प बात यह है कि इन वारंट्स का एक हिस्सा तब एक्टिव होगा, जब AMD का शेयर 600 डॉलर तक पहुंच जाएगा, जिसकी मौजूदा कीमत 210 डॉलर से करीब है.

क्या बोले सैम ऑल्टमैन?

ऑल्टमैन ने एक्स पर डील की जानकारी देते हुए लिखा, AMD के साथ साझेदारी करके और उनके चिप्स का इस्तेमाल करके अपने उपयोगकर्ताओं की सेवा करने के लिए उत्साहित हूं. यह सब NVIDIA के साथ हमारे सहयोग के अलावा है. हम समय के साथ NVIDIA की खरीदारी बढ़ाने की योजना भी बना रहे हैं. क्योंकि, दुनिया को और ज्यादा कंप्यूटिंग की जरूरत है.

AI रेस में Nvidia को चुनौती

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब AMD की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी Nvidia ने हाल ही में OpenAI में 100 अरब डॉलर के निवेश करने का ऐलान किया है, ताकि नया AI इंफ्रास्ट्रक्चर और डाटा सेंटर्स तैयार किए जा सकें. अब AMD की यह डील AI सेगमेंट में उसके तीव्र एक्सपेंशन को दर्शाती है. कंपनी की CEO Lisa Su का कहना है कि “हम OpenAI के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हैं. इससे हम AI कंप्यूट को बड़े पैमाने पर उपलब्ध करवा पाएंगे.” कंपनी को इससे 6.55 अरब डॉलर की AI GPU आय और 100 अरब डॉलर के रेवेन्यू की उम्मीद है.

शेयर में जबरदस्त रैली

AMD के शेयर पिछले एक साल में 150% से अधिक बढ़े हैं और अब इस डील के बाद इसमें एक दिन में ही 30-37% की छलांग देखने को मिली. जहां AMD में रॉकेट जैसी तेजी दिखी, वहीं Nvidia के शेयर 1.5% फिसल गए, जिससे बाजार में AMD की AI पोजिशनिंग को लेकर नया उत्साह देखा गया. सोमवार को AMD का शेयर 226 डॉलर के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया.

कब शुरू होगा डिलीवरी फेज

इस डील के तहत पहला 1 गीगावॉट GPU सेटअप 2026 की दूसरी छमाही में रोलआउट होगा. उसी समय OpenAI को दिए गए वारंट्स का पहला हिस्सा एक्टिव होगा. AMD और OpenAI दोनों ही इस पार्टनरशिप को AI इंडस्ट्री की सबसे बड़ी टेक-सप्लाई डील्स में से एक मान रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.