डेटा सेंटर में भारी भरकम निवेश कर रहीं भारत की ये टॉप 7 रियल एस्टेट कंपनियां, रडार में रखें शेयर
भारत में डेटा सेंटर बाजार तेजी से उभर रहा है, जहां अनंत राज, हिरानंदानी-योट्टा, लोढ़ा, प्रेस्टीज, रुस्तमजी, एलएंडटी और डीएलएफ जैसे बड़े डेवलपर्स करोड़ों रुपये का निवेश कर रही हैं. ये कंपनियां क्लाउड, एआई और डिजिटल इकोनॉमी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर हाइपरस्केल सुविधाएं विकसित कर रही हैं.
भारत में डेटा सेंटर सेक्टर तेजी से रियल एस्टेट उद्योग का नया केंद्र बनता जा रहा है. क्लाउड एडॉप्शन, AI उपयोग और डिजिटल ट्रांजैक्शन में वृद्धि ने बड़े डेवलपर्स को पारंपरिक हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से हटकर हाई-डेंसिटी, हाई-सिक्योरिटी डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर मोड़ दिया है. देशभर में बड़े-बड़े रियल्टी ग्रुप अब डिजिटल इकोनॉमी की रीढ़ बनने वाले इस सेक्टर में भारी निवेश कर रहे हैं. भारत के सात प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स ने डेटा सेंटर में बड़ा निवेश कर रहे हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
Anant Raj Limited
अनंत राज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी Anant Raj Cloud के माध्यम से 2031-32 तक मानेसर, पंचकूला और राय जैसे स्थानों पर 300 मेगावॉट से अधिक क्षमता वाला डेटा सेंटर नेटवर्क तैयार कर रहा है. यह कंपनी इस सेक्टर में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और इसके 28 मेगावॉट की क्षमता वाले कैंपस पहले से ऑपरेशन में हैं. साथ ही Orange Business जैसे टेक पार्टनर के साथ सहयोग भी बढ़ाया जा रहा है.
Hiranandani Group / Yotta Infrastructure
हिरानंदानी समूह की Yotta देश के सबसे बड़े टियर-IV डेटा सेंटर चलाती है, जिनमें नवी मुंबई (NM1), नोएडा (D1) और गुजरात शामिल हैं. कंपनी पुणे, पवई, चेन्नई और ढाका-नेपाल में भी बिजनेस का विस्तार कर रही है. Yotta AI-ready हाइपरस्केल कैंपस बना रही है, जिससे क्लाउड और एआई-आधारित कार्य तेज होंगे.
Lodha Developers
लोढ़ा डेवलपर्स पालावा सिटी में 370 एकड़ में फैले “ग्रीन इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क” पर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. इस परियोजना की क्षमता 2 गीगावॉट की है और इसमें 6,000 से अधिक नई नौकरियां भी पैदा होंगी. कंपनी मुंबई में 24 एकड़ जमीन भी STT Global Data Centres को बेच चुकी है.
Prestige Group
प्रेस्टीज ग्रुप बेंगलुरु में NTT के साथ 100 मेगावॉट के डेटा सेंटर का निर्माण कर रहा है. इसके अलावा पुणे के तलेगांव में डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स हब पर काम चल रहा है. कंपनी मुंबई, चेन्नई और NCR में भी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार कर रही है.
Rustomjee (Keystone Realtors)
मुंबई के ठाणे क्षेत्र में रुस्तमजी 5 मिलियन वर्ग फुट जमीन पर डेटा सेंटर विकसित करने की तैयारी कर रही है. कंपनी रणनीतिक पार्टनर तलाश रही है और यह परियोजना मुंबई के डेटा सेंटर मार्केट की संभावनाओं को मजबूत करेगी.
Larsen & Toubro (L&T)
एलएंडटी अपनी Cloudfiniti परियोजना के तहत मुंबई और बेंगलुरु में 3,600 से 4,000 करोड़ रुपये निवेश कर रही है. कंपनी की क्षमता 2027 तक 32 मेगावॉट से बढ़कर 150 मेगावॉट हो जाएगी . एलएंडटी पहले ही देश के बड़े डेटा सेंटरों में से एक, कांचीपुरम में 30 मेगावॉट क्षमता वाला सेंटर बना चुका है.
DLF
डीएलएफ NCR और दक्षिण भारत में ग्रीनफील्ड हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है. इसका लक्ष्य BFSI, OTT और सरकारी डिजिटल वर्कलोड को सपोर्ट करने वाला अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.