अमेरिका से होती है 95% कमाई, 1 साल में 82% रिटर्न; इस ज्वैलरी कंपनी का है दुबई- ब्रिटेन- रूस में ग्लोबल जलवा
अमेरिकी बाजार में एक भारतीय ज्वेलरी कंपनी का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि इसकी ज्यादातर कमाई एक ही देश से होती है. अब कंपनी को मिडिल-ईस्ट, इजराइल और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से बड़े ऑर्डर मिले हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय ज्वेलरी की चमक लगातार बढ़ रही है, खासकर लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी की मांग में तेजी देखने को मिल रही है. हाल ही में एक भारतीय कंपनी को विदेशों से करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जो आने वाले महीनों में इसकी बिक्री और मुनाफे को रफ्तार दे सकते हैं. यह कंपनी है Goldiam International Limited.
40 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर
कंपनी ने 8 अगस्त 2025 को जानकारी दी कि उसे कुल 40 करोड़ रुपये के नए पर्चेज ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर खासतौर पर लैब ग्रोन डायमंड जड़ित गोल्ड ज्वेलरी के निर्माण और निर्यात के लिए हैं. कंपनी ने साफ किया कि इस आंकड़े में उसके ऑनलाइन ऑर्डर शामिल नहीं हैं. ये ऑर्डर मिडिल-ईस्ट, इजराइल और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से मिले हैं. गोल्डियम इन ऑर्डर्स की डिलीवरी 30 अक्टूबर 2025 तक पूरी करने की योजना में है.
शेयरधारकों के लिए शानदार साल
पिछले एक साल में कंपनी के शेयर मूल्य में जबरदस्त उछाल आया है. अगस्त 2024 में जहां इसका शेयर मूल्य 198 रुपये था, वहीं आज यह 361 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी एक साल में निवेशकों को 82.32 फीसदी का रिटर्न मिला है.
रेवेन्यू और ग्राहक आधार
Q2FY25 में कंपनी के राजस्व का 77 फीसदी हिस्सा लैब ग्रोन डायमंड से आया, जिसमें 64.6 फीसदी इन-स्टोर और 12.1 फीसदी ऑनलाइन सेल्स रहीं. नेचुरल डायमंड का हिस्सा 23 फीसदी रहा. FY24 में कंपनी के 95.5 फीसदी राजस्व का स्रोत मैन्युफैक्चर्ड गुड्स और 4.5 फीसदी ट्रेडेड गुड्स थे. गोल्डियम का बड़ा ग्राहक आधार अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, दुबई, चीन, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया में फैला है, जिसमें 95 फीसदी राजस्व अकेले अमेरिकी बाजार से आता है. कंपनी 80 फीसदी ज्वेलरी रिटेलर्स और 20 फीसदी होलसेलर्स को बेचती है.
यह भी पढ़ें: Zomato समेत इन 2 शेयरों पर DIIs फिदा, 3.02% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 493% दिया रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल
कंपनी का प्रोफाइल
1986 में स्थापित Goldiam International Ltd गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के निर्माण और निर्यात के व्यवसाय में है. यह दुनिया भर के रिटेलर्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और होलसेलर्स को नेचुरल डायमंड और लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी सप्लाई करती है. इसके प्रोडक्ट्स में एंगेजमेंट रिंग्स, वेडिंग बैंड्स, एनिवर्सरी रिंग्स, ब्राइडल सेट्स, ईयररिंग्स और पेंडेंट शामिल हैं. कंपनी हाल के वर्षों में नेचुरल डायमंड इन-स्टोर ज्वेलरी से लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी के बड़े सप्लायर के रूप में शिफ्ट हो रही है और ओमनीचैनल सेल्स स्ट्रैटेजी अपना रही है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.