भाव 40 रुपये से भी कम, अब रेलवे से मिला 10 करोड़ रुपये का ऑर्डर; सोमवार को शेयर पर रखें नजर

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में हरियाली के बीच आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड को भारतीय रेलवे से 5.75 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही प्राइवेट OEMs से भी 4.29 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 25.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

कंपनी को मिला रेलवे से ऑर्डर Image Credit: @Tv9

Abha Power and Steel bags Railway order: शेयर बाजार का माहौल पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. हालांकि पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में हरियाली रही थी. इसी कड़ी में कम भाव वाले एक स्टॉक को भारतीय रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद उसके शेयर की कीमत में बड़ा बदलाव दिख सकता है. दरअसल Abha Power and Steel Limited के शेयर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी गुरुवार को 31.50 रुपये पर खुले थे और 31.15 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बताया कि उसे भारतीय रेलवे से सीधे 5.75 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, कंपनी को प्राइवेट ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) से भी 4.29 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. ये कंपनी भी भारतीय रेलवे को प्रोडक्ट्स की सप्लाई करेगी. ये हालिया ऑर्डर्स से कंपनी का ऑर्डर बुक में भी काफी इजाफा हुआ है. 16 अप्रैल 2025 तक, आभा पावर एंड स्टील की कुल ऑर्डर बुक लगभग 25.75 करोड़ रुपये की थी. ये बुक कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति को दर्शाता है.

क्या है शेयर का हाल?

कंपनी के शेयर आखिरी कारोबारी दिवस, 31.15 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुए. आभा पावर एंड स्टील के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं. कंपनी ने पिछले 3 महीने में अपने निवेशकों को 22.70 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 9.15 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं 6 महीने के ग्राफ में कंपनी ने अपने निवेशकों को 61.97 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 50.75 रुपये का नुकसान हुआ है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?

कंपनी ने अपने हालिया वित्तीय रिपोर्ट में बताया है कि वित्त वर्ष 2024 में उसने 51.75 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है जो वित्त वर्ष 2023 के 54.70 करोड़ रुपये से 5 फीसदी कम है. हालांकि कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1.40 करोड़ रुपये से 170 बढ़कर 3.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.