Acme Solar, Vikram Solar और INOX Wind समेत इन स्टॉक्स ने भरा फर्राटा, 9% तक उछले, जानें क्यों आई शेयरों में तेजी
8 सितंबर को सोलर स्टॉक्स और एनर्जी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली, जिसकी वजह से ये 9 फीसदी तक उछल गए. इन शेयरों में विक्रम सोलर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा एक्मे सोलर समेत कुछ दूसरे स्टॉक्स में भी तेजी का रुख रहा, तो क्या है इसकी वजह, जानिए कारण.
Solar Stocks: रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर से जुड़े स्टॉक्स आज बाजार में धमाल मचाते हुए दिखे. Acme Solar से लेकर Vikram Solar और INOX Wind तक कई और स्टॉक्स 8 सितंबर को रॉकेट की तरह उछल गए. इनके शेयरों में आई इस तेजी की वजह तमाम कंपनियों को मिला बड़ा ऑर्डर एवं कुछ अन्य वजह है. इनके शेयरों में सोमवार को 9% तक की तेजी देखी गई, जिससे इनमें दांव लगाने वालों की चांदी हो गई.
Acme Solar
Acme Solar Holdings के शेयर 4.57% चढ़कर 310 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में आई तेजी की वजह एक्मे सोलर के पॉस्को इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के जरिए की नई खरीद है. कंपनी ने 2GWh बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए ऑर्डर दिया है. इससे कंपनी की कुल BESS खरीद 5 GWh से अधिक हो गई है. जिसमें जुलाई 2025 का 3.1 GWh का पिछला ऑर्डर शामिल है.
Vikram Solar
कोलकाता की विक्रम सोलर के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 8 सितंबर को करीब 9 फीसदी से ज्यादा उछल गए. जिससे कंपनी के शेयर बढ़कर 353.70 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में ये हलचल इसे गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के लिए L&T कंस्ट्रक्शन से मिले 336 मेगावाट हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स के ऑर्डर की वजह से देखने को मिली.
INOX Wind
सोलर स्टॉक INOX Wind के शेयर भी आज तेजी में दिखे. BSE पर ये आज 0.82% चढ़कर 147 रुपये पर पहुंच गए. इस विंड टर्बाइन निर्माता के शेयरों में ये उछाल कंपनी की अपग्रेडेड रेटिंग के चलते देखने को मिली है. कंपनी ने अपनी लॉन्ग-टर्म बैंकिंग सुविधाओं की रेटिंग ‘A+’ से ‘AA-’ तक अपग्रेड होने की घोषणा की. हालांकि कंपनी ने एजेंसी का नाम नहीं बताया.
Adani Power
सोमवार को अडानी पावर के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. ये 6 फीसदी उछल कर 645 रुपये पर पहुंच गया. शेयरों में यह तेजी ग्रुप के बड़े फैसले और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद आई है. इसके लिए कंपनी ने रिकाॅर्ड डेट भी तय कर दी है.
यह भी पढ़ें: ये 5 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स बने नए स्टार, 1 महीने में 61% तक उछले, सरकार लगा रही बड़ा दांव
JSW Energy
सोलर स्टॉक JSW Energy के शेयरों में भी आज हलचल देखने को मिली. इसके शेयर 2.23% तक उछल गए. दोपहर 12:38 बजे तक इसके शेयर 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 513.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके शेयरों में एक हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.