Closing Bell: निफ्टी 24800 के करीब और सेंसेक्स 76 अंक ऊपर बंद, ऑटो, मेटल-रियल्टी के शेयर चमके; IT में गिरावट

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 8 सितंबर को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. मार्केट दिन के हाई लेवल से नीचे प्रॉफिट बुकिंग के चलते आ गया. क्योंकि निवेशक टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं और निरंतर विदेशी पूंजी निकासी के कारण 'बढ़त पर बिकवाली' की स्थिति में बने हुए हैं.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: जीएसटी परिषद की व्यापक टैक्स कटौती के बाद लगातार खपत बढ़ने की उम्मीदों के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ खुले, जबकि कमजोर अमेरिकी श्रम आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया. 8 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 76.54 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 80,787.30 पर तथा निफ्टी 32.15 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 24,773.15 पर बंद हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो निफ्टी टॉप गेनर्स शेयर रहे. जबकि ट्रेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा में गिरावट दर्ज की गई.

शेयरउछाल (%)
टाटा मोटर्स4.25
बजाज ऑटो4.08
महिंद्रा एंड महिंद्रा4.01
आयशर मोटर्स3.31
जेएसडब्लू स्टील2.79

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टरोल मोर्चे पर, ऑटो इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, मेटल में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि आईटी इंडेक्ल में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

एक ही सत्र में 1.5 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई-लिस्टेड फर्म्स का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 451.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 453 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में 1.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई.

निफ्टी ऑटो सबसे अधिक उछला

सेक्टर अनुसार, निफ्टी ऑटो सबसे अधिक 3.30% की बढ़त के साथ बंद हुआ, इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रियल्टी का स्थान रहा, जिनमें क्रमशः 0.49% और 0.46% की बढ़त दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में, निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा 0.94% की गिरावट के साथ बंद हुआ, इसके बाद निफ्टी फार्मा और निफ्टी एफएमसीजी का स्थान रहा, जिनमें क्रमशः 0.27% और 0.21% की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: डिफेंस के ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं मल्टीबैगर, बनाए रखें नजर; चेक कर लीजिए ऑर्डर बुक और फंडामेंटल

Latest Stories

Waaree से लेकर ACME तक हैं क्लाइंट! अब अडानी से मिला ₹185 करोड़ का ऑर्डर; 5 साल पहले मात्र 6 पैसे था शेयर का भाव

JSW Steel के शेयर में आ सकती है बंपर तेजी, स्टॉक पर बुलिश है मॉर्गन स्टेनली, जानें- कितना दिया प्राइस टारगेट

इस IT स्टॉक में एक दिन में आई 18 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी, निवेशकों की हुई मौज; जानें कौन है ये धनकुबेर

राफेल से लेकर न्यूक्लियर शिप तक… रक्षा मंत्रालय की घोषणा से इन डिफेंस शेयरों में धड़ाधड़ लगने लगे दांव

चीनी कंपनी से हुई पार्टनरशिप और उछल गया ये EV स्टॉक, 5 साल में 6000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न

3 दिन में 50% और महीनेभर में 70% रिटर्न! GST कटौती से इस छुटकू स्टॉक में तेजी; 5 साल में 11634% की रैली