5 साल में 2205% भागा अडानी ग्रुप का ये ग्रोथ हॉर्स स्टॉक, YTD 58% रिटर्न, 50% की रैली को फिर तैयार
अडानी ग्रुप की तमाम बड़ी कंपनियों के बीच यह स्टॉक अंडरडॉग नजर आता है. लेकिन, असल में यह ग्रोथ का घोड़ा साबित हुआ है. इस स्टॉक ने पांच साल में जहां 2205% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक (YTD) यह स्टॉक 58% भाग चुका है. शुक्रवार को भी यह 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
Adani Group Multibagger: अडानी समूह के ज्यादातर स्टॉक्स ने यूं तो मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. लेकिन, यह स्टॉक ऐसा है, जिसमें आगे भी निवेशकों को मालामाल बनाने का दम है. अडानी समूह एनर्जी और पावर सेक्टर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. Adani Power Ltd. ग्रुप का वो पावर स्टॉक है, जिसने इस साल में 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस इसे लेकर बुलिश हैं. Samco ने इसे अपने टॉप दिवाली पिक्स में शामिल किया है. इसके साथ ही 50% से ज्यादा अपसाइड टारगेट दिया है.
क्या करती है कंपनी?
अडानी पावर लिमिटेड भारत में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी है. कंपनी के स्ट्रैटेजिकली लोकेटेड पावर प्लांट्स की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 18,150 मेगावाट है. कंपनी मुख्य रूप से लॉन्ग टर्म बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के जरिये संचालित होती है, जिससे बेस लोड रेवेन्यू लगातार मिलता रहता है. इसके अलावा कमर्शियल बिजली बिक्री में इसकी भागीदारी मजबूत मांग की अवधि के दौरान प्राॅफिट को बढ़ाती है.
कैसी है कंपनी की फंडामेंटल स्थिति?
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 56,203 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू रिपोर्ट किया, जो सालाना आधार पर 11.6% की वृद्धि दर्शाता है. वहीं, इस दौरान EBITDA सालाना आधार पर 17.5% बढ़कर 21,418 करोड़ हो गया. कंपनी को बेहतर फ्यूल कॉस्ट एडॉप्टेशन और हायर प्लांअ लोड जैसे फैक्टर्स का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार के साथ ही मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी की है. कंपनी की लीवरेज प्रोफाइल को कैश फ्लो मॉनेटाइजेशन और लगातार अनुशासित तरीके से कर्ज में कटौती के जरिये मजबूती मिली है. इसकी वजह से ब्याज की लागत का दबाव कम हुआ है.
क्या है सैमको का आउटलुक?
ब्रोकरेज फर्म सैमको का कहना है कि वैल्यूएशन के नजरिये से देखें, तो अदानी पावर 22-23X के ट्रेलिंग पी/ई और 14-15X के EV/EBITDA पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिस्पर्धियों की तुलना में एक प्रीमियम पर है, लेकिन इसकी बेहतर आय, बैलेंस शीट में सुधार और ग्रोथ ट्रेजैक्टरी के हिसाब से उचित है. कंपनी मीडियम टर्म में बिजली की बढ़ती मांग और रिन्यूएबल और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स में क्षमता विस्तार कर लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
कितना है टारगेट प्राइस?
पावर सेक्टर में अहम स्थिति, ग्रोथ की संभावनाओं और मजबूत फंडामेंटल व फाइनेंशियल के आधार पर सैमको ने अडानी पावर को बार रेटिंग दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टॉक को 145 से 152 रुपये की प्राइस रेंज के बीच खरीदें और 12 महीने में 230 से 240 रुपये के टारगेट की उम्मीद रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.