दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में आया 122% उछाल, इंट्रा डे में 10% भागा शेयर; जानें कैसा है कंपनी का प्रदर्शन
पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (POCL) के शेयरों में दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद 10 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 122 फीसदी उछलकर 640 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कॉपर सेगमेंट में 698 फीसदी की बढ़ोतरी ने कंपनी के प्रदर्शन को और मजबूती दी है.
Pondy Oxides: रीसाइक्लिंग और नॉन-फेरस मेटल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (POCL) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शुक्रवार को इंट्रा डे में कंपनी का शेयर BSE पर पिछले बंद भाव 1,367.15 रुपये के मुकाबले 1,507.05 रुपये तक पहुंच गया, जो 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को दिखाता है. यह उछाल कंपनी द्वारा जारी किए गए मजबूत तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिला है, जिसमें नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 122 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वित्तीय प्रदर्शन
पोंडी ऑक्साइड्स ने वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के दौरान 640 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 579 करोड़ रुपये के मुकाबले 11 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. हालांकि, तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 6 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछली तिमाही के 603 करोड़ रुपये से कम है.
प्रॉफिट में भारी बढ़ोतरी के पीछे के कारण
कंपनी के नेट प्रॉफिट में इस भारी बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण खर्चों पर बेहतर नियंत्रण रहा है. जहां रेवेन्यू में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं इसी अवधि के दौरान कंपनी के कुल खर्चों में केवल 6.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार देखने को मिला है.
कॉपर सेगमेंट चमका
कंपनी के विभिन्न बिजनेस कैटेगरी के प्रदर्शन में मिला-जुला रुझान देखने को मिला. लेड सेगमेंट कंपनी के कुल रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना हुआ है, हालांकि इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 548 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
लेकिन इस बार कंपनी के प्रदर्शन में सबसे बड़ा सितारा कॉपर सेगमेंट रहा. इस सेगमेंट के रेवेन्यू में 698 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 10.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, कंपनी के ‘अन्य’ सेगमेंट का रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 8.96 करोड़ रुपये हो गया.
कैसा है शेयर का हाल
4,113 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने निवेशकों को लंबी अवधि में भी शानदार रिटर्न दिया है. पिछले पांच वर्षों में पोंडी ऑक्साइड्स के शेयरों ने 670.61 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है. आज इसका शेयर अंत में 0.42 फीसदी बढ़कर 1,373.80 रुपये पर पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.