रॉकेट की तरह भाग रहा ये स्टॉक, YTD 58% रिटर्न, Samco का दावा अगली दिवाली तक पैसा डबल समझें
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए अगर कोई हाई ग्रोथ स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, तो ब्रोकरेज फर्म Samco के टॉप दिवाली पिक्स में शामिल इस स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं, जिसने इस साल अब तक (YTD) 58% रिटर्न दिया है. वहीं, सैमको की रिपोर्ट के मुताबिक एक साल के भीतर यह स्टॉक 100% तक रिटर्न दे सकता है.
Samco का दावा है कि सितंबर 2024 के बाद से मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 750 स्टॉक्स में से सिर्फ 252 पॉजिटिव रेंज में हैं. इन सभी स्टॉक्स का औसत रिटर्न -4 फीसदी के करीब रहा है. वहीं, पिछली दिवाली पर सैमको ने 12 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी, जिनमें से 8 ने पॉजिटिव रिटर्न दिया और औसत रिटर्न 18.04 फीसदी का रहा. वहीं, Silver Bees ने 93% का बंपर रिटर्न दिया है. बहरहारल, इस साल सैमको ने 10 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है और 22 से 100% अपसाइड के टारगेट दिए हैं. इन्हीं में सुब्रोस (Subros) भी शामिल है.
क्या करती है कंपनी?
सुब्रोस कम्प्रेसर, कंडेनसर, हीट एक्सचेंजर्स और एसी लूप को पूरा करने के लिए जरूरी सभी कनेक्टिंग एलिमेंट्स का निर्माण करती है. कंपनी के इन प्रोडक्ट्स की डिमांड पैसेंजर व्हीकल, बस, ट्रक, रीफर वैन, ऑफ-रोडर, रेजिडेंशियल एयर कंडीशनर और रेलवे में इस्तेमाल होते हैं.
कैसी है फंडामेंटल स्थिति?
FY 26 में Subros ने मॉडरेट लेकिन कंसिस्टेंट ग्रोथ दिखाई है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 3,368 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 9.7% की ग्रोथ दिखाता है. वहीं, इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 151 करोड़ रुपये रहा. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के PAT में 54% की ग्रोथ हुई है. जबकि इस दौरान EPS बढ़कर 23 रुपये हो गया, जो FY24 में 14.96 रुपये रहा था. इसके अलावा कंपनी पर कर्ज और ब्याज का बहुत कम बोझ है. स्टॉक फिलहाल 43x के P/E और 6x के P/B पर ट्रेड कर रहा है, जो पीयर्स की तुलना में मॉडरेट वैल्यूएशन दिखाता है.
कैसा है आउटलुक?
Q1 FY26 में Subros ने 878 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है, जो सालाना आधार पर 8.4% ज्याा है. वहीं, इस दौरान कंपनी ने 41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जो YoY 17% की ग्रोथ दिखाता है. वहीं, कंपनी के मार्जिन स्टेबल हैं. ग्लोबली ऑटो और इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड के साथ ही एफिशिएंट थर्मल सिस्टम की मांग में भी तेजी आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए ही सैमको ने सुब्रोस को चुना है, क्योंकि कंपनी इस डिमांड का पूरा फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
क्या है टारगेट प्राइस?
कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और फाइनेंशियल नतीजों के साथ ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए सैमको ने सुब्रोस के शेयर को 1,030 से 1,090 के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है. इसके साथ ही 12 महीने में 2,040 रुपये का टारगेट दिया है. इसके अलावा 887 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह दी है.
कैसा परफॉर्म कर रहा शेयर?
सुब्रोस का शेयर शुक्रवार को 5.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1008 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न की संभावना है. हालांकि, अभी शेयर ब्रोकरेज के हिसाब से बायिंग रेंज से बाहर चला गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.