अडानी पोर्ट्स का शेयर बना सकता है मालामाल, 27% तक मिलेगा रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म बोला- खरीद लो
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) की ओर से जारी चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके मुनाफे में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ऐसे में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटी ने भी इसके शेयरों को लेकर टारगेट दिया है, तो कितना मिलेगा रिटर्न, देखें डिटेल.

Adani Ports share price target: अडानी पोर्ट्स इन-दिनों खूब सुर्खियों में है. मार्च तिमाही में कंपनी को हुए 50% मुनाफा वृद्धि होने के बाद शुक्रवार को इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर आज 6 फीसदी से ज्यादा उछल गए. BSE पर शेयर 6.39% उछलकर 1,294.85 रुपये और NSE पर 6.45% बढ़कर 1,295 रुपये पर पहुंच गए. साथ ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को सरकार की ओर से सौगात में मिले विझिनजाम पोर्ट को लेकर भी कंपनी काफी चर्चाओं में है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. भविष्य के लिए इसमें ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने भी इस शेयर को लेकर टारगेट दिया है.
शेयर को दी BUY रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड यानी APSEZ ने नए बंदरगाहों, टर्मिनलों के साथ अपने घरेलू और वैश्विक कारोबार का विस्तार किया है. वित्त वर्ष 2025 में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. साथ ही रेवेन्यू को भी बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में इसके 120 बिलियन रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर से वृद्धि हो सकती है. ऐसे में वित्त वर्ष 26/27 के लिए ब्रोकरेज फर्म ने अपने अनुमानों को बकरार रखते हुए इसे BUY रेटिंग दी है. फर्म का मानना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-27 में कार्गो वॉल्यूम में 11% की वृद्धि दर्ज कर सकता है साथ ही इसके रेवेन्यू में भी इजाफा होगा. ऐसे में निवेशकों को फायदा मिलने की उम्मीद है.
कितना दिया टारगेट?
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों को लेकर टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक FY25-27 में कंपनी के EBITDA/PAT और CAGR में 15 से 21% तक के इजाफे की उम्मीद है. कंपनी की मजबूत स्थिति और रणनीति को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट 1,550 रुपये रखा है. ये 12 महीने के लिए है. इसमें 27 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न की संभावना है. शेयर का करंट प्राइस 1265 रुपये है.
शानदार रहा प्रदर्शन
APSEZ ने गुरुवार को चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 50% बढ़कर 3,025 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,015 करोड़ रुपये था. इस वृद्धि के पीछे पोर्ट वॉल्यूम में मजबूत इजाफा और लॉजिस्टिक्स बिजनेस में जबरदस्त उछाल रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है, जो ब्रोकरेज फर्म के अनुमान पर आधारित है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा

NSE ने लॉन्च किया Nifty Waves Index, इंडिया की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ करेगा ट्रैक
