100 रुपये से सस्‍ते इस शेयर में आई तेजी, राइट्स इश्‍यू से ₹999 करोड़ जुटाने का प्‍लान, कंपनी ने बनाई खास कमेटी

लोहा और स्‍टील की ट्रेडिंग और एक्‍सपोर्ट-इंपोर्ट करने वाली कंपनी Lloyds Enterprises इन दिनों सुर्खियों में है. इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है, इसकी वजह कंपनी की ओर से राइट्स इश्‍यू के जरिए फंड जुटाना है. तो क्‍या है कंपनी की प्‍लानिंग, कैसे होगा कंपनी का‍ विस्‍तार जानें पूरी डिटेल.

Lloyds Enterprises share jumps Image Credit: @AI/Money9live

Lloyds Enterprises Share Price: लॉयड्स एंटरप्राइजेस लिमिटेड के शेयर आजकल सुर्खियों में है. इसके शेयरों में 21 जुलाई से तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 82.40 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी का एक बोर्ड फैसला है, जिसमें राइट्स इश्‍यू के जरिए ₹999 करोड़ जुटाने की बात कही गई है. इससे कंपनी अपने कारोबार का विस्‍तार करेगी.

कंपनी के बोर्ड ने 21 जुलाई 2025 को बताया कि वो फंड जुटाने के लिए राइट्स इश्यू ला रही है, जिसमें हर शेयर की कीमत ₹1 होगी. ये शेयर रिकॉर्ड तारीख तक योग्य शेयरधारकों को दिए जाएंगे. इसके लिए कंपनी सेबी के नियमों के तहत मंजूरी लेगी. साथ ही जल्‍द ही रिकॉर्ड डेट तय करेगी. इश्यू की कीमत, शेयरों का बंटवारा और भुगतान का प्लान आदि के लिए बोर्ड ने एक खास कमेटी भी बनाई है.

क्‍या करती है कंपनी?

लॉयड्स ग्रुप की ये कंपनी आयात-निर्यात, लोहा, स्क्रैप, ट्यूब, पाइप और तारों का कारोबार करती है. इसके अलावा, ये निवेश, प्रॉपर्टी, धातु-खनन, लग्जरी प्रोडक्ट्स और इंजीनियरिंग जैसे कई काम भी करती है. बीएसई पर लिस्टेड ये कंपनी क्वालिटी और वैल्यू के जरिए अपना मुकाम बनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें: पावर सेक्‍टर में करना चाहते हैं निवेश, इन सस्‍ते स्‍टॉक पर रखें नजर, जगमगा सकता है पोर्टफोलियो

वित्‍तीय स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप ₹10,000 करोड़ से ज्यादा है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड का रेवेन्‍यू मार्च-2025 क्‍वार्टर में 242 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जिसमें 81.3% की वार्षिक वृद्धि देखी गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.