दनादन रैली करने वाले इस शेयर में बड़ी बिकवाली, शेयर भाव ₹20 के कम, विदेशी निवेशकों ने भी लगाया पैसा!
पिछले कई दिनों से पीसी ज्वैलर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, PC Jeweller के शेयरों ने पिछले दो सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. PC Jeweller लिमिटेड ने मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है.

PC Jeweller Share Price: कभी रॉकेट की रफ्तार से भागने वाला PC Jeweller अब सुर्खियों में है. सोमवार को कंपनी का शेयर 7 फीसदी गिरकर 15.55 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान इसमें भारी वॉल्यूम देखने को मिला था. यह वही शेयर है जिसने 7 जुलाई 2025 को 19.65 रुपये का 52 हफ्ते के हाई को छुआ था. वहां से अब तक यह 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. बीते 5 दिनों में भी इसमें 12 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है.
कर्जमुक्त होने की तैयारी तेज
PC Jeweller लिमिटेड ने मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है. इस मकसद से कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर्स और कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी इस राशि से बकाया कर्ज चुका रही है.
MD बलराम गर्ग ने हाल ही में बताया कि कंपनी ने SBI के नेतृत्व वाले 14 बैंकों के कंसोर्शियम के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने अपना बैंक लोन आधे से ज़्यादा घटाकर 1,775 करोड़ रुपये पर ला दिया है.
दो साल में शानदार रिटर्न

- हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, PC Jeweller के शेयरों ने पिछले दो सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
- 21 जुलाई 2023 को शेयर 3.12 रुपये पर था, जो अब 15.55 रुपये तक पहुंच गया है. यानी 398 फीसदी से ज्यादा की बढ़त.
- बीते एक साल में 120 फीसदी का उछाल आया है. 7.06 रुपये से बढ़कर 15.55 रुपये तक.
- पिछले 5 वर्षों में यह शेयर 897 फीसदी चढ़ चुका है, जब यह मात्र 1.56 रुपये का था.
- इसका डेट टू इक्विटी 0.35 है.
- फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
- इसका बुक वैल्यू 1 रुपये है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 1.62 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
- विदेशी निवेशकों ने इसमें 4.92 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
इसे भी पढ़ें- 2100% रिटर्न देने वाले रेलवे शेयर पर आया बड़ा अपडेट, ₹24,526 करोड़ की ऑर्डर बुक से बदलेगा खेल!
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
- PC Jeweller का प्रदर्शन वित्तीय मोर्चे पर भी सुधरा है.
- वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 629.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
- वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 577.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
- कुल आय भी 669.87 करोड़ से बढ़कर 2,371.87 करोड़ रुपये हो गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

म्यूचुअल फंड्स की लगी लॉटरी, इस रियल्टी शेयर से होगी ₹65863520 की कमाई, रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई!

जेन स्ट्रीट से हटी पाबंदी, BSE, Angel One, Nuvama Wealth के शेयर उछले; जानें क्या है कनेक्शन

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी, Eternal 14% चढ़ा
