म्यूचुअल फंड्स की लगी लॉटरी, इस रियल्टी शेयर से होगी ₹65863520 की कमाई, रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई!

कंपनी के ऊपर कर्ज न के बराबर है. साथ ही विदेशी निवेशकों की इसमें मजबूत दिलचस्पी देखने को मिल रही है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 तक म्यूचुअल फंड्स के पास 32,931,760 शेयर हैं. इस आधार पर म्यूचुअल फंड्स को कुल 6,58,63,520 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.

इस शेयर से म्यूचुअल फंड को हुआ मोटा फायदा! Image Credit: Canva

Oberoi Realty Share Price: रियल्टी कंपनी Oberoi Realty के शेयरों में मंगलवार को हल्की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि शेयर ने अपने एक साल के निचले स्तर से 25 फीसदी चढ़ चुका है. बीते दिन, 21 जुलाई को कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर दी है. कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है, यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा. भुगतान 7 अगस्त 2025 तक कर दिया जाएगा.

म्यूचुअल फंड्स को मिलेगा बड़ा लाभ

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 तक म्यूचुअल फंड्स के पास 32,931,760 शेयर हैं. इस आधार पर म्यूचुअल फंड्स को कुल 6,58,63,520 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.

सोर्स-ट्रेंडलाइन

Q1 FY26 रिजल्ट्स

अप्रैल-जून तिमाही में ओबेरॉय रियल्टी का नेट प्रॉफिट 27.9 फीसदी घटकर 421.25 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 584.51 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 987.55 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 1,405.16 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी ने 181 यूनिट्स बुक किए, जिनका कुल कार्पेट एरिया 3,53,250 वर्ग फीट और कुल वैल्यू 1,639 करोड़ रुपये रही.

इसे भी पढ़ें- दनादन रैली करने वाले इस शेयर में बड़ी बिकवाली, शेयर भाव ₹20 के कम, विदेशी निवेशकों ने भी लगाया पैसा!

शेयर प्राइस और रिटर्न

सोर्स-TradingView
  • मंगलवार को (सुबह 11:09 बजे) शेयर का भाव 1,823 रुपये था.
  • इस साल अब तक स्टॉक ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 वर्षों में 384 फीसदी का रिटर्न.
  • मजबूत फंडामेंटल्स और विदेशी निवेशकों का भरोसा
  • कंपनी के ऊपर कर्ज न के बराबर है. साथ ही विदेशी निवेशकों की इसमें मजबूत दिलचस्पी देखने को मिल रही है.
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 1,451.95 रुपये का लो और 2,343.65 रुपये का हाई बनाया है.
  • कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
  • इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.