Adani Power का बड़ा दांव, BSPGCL से मिलाया हाथ, स्‍टॉक स्प्लिट भी करेगी कंपनी, शेयरों में हलचल, दो हफ्तों 8% चढ़े

अडानी पावर लिमिटेड के शेयर आजकल सुर्खियों में हैं. स्‍टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी ने बिहार में एक बड़े बिजली प्रोजेक्‍ट पर दांव लगाया है. इससे न सिर्फ बिजली की दिक्‍कत दूर होगी, बल्कि नए रोजगार के मौके भी बनेंगे. इन कारणों के चलते बीते दो हफ्तों में कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है.

Adani Power stock split and mega contract Image Credit: Tv9

Adani Power Limited share price: भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर कंपनी, अडानी पावर लिमिटेड (APL) आजकल सुर्खियों में है. इसके शेयर पिछले दो हफ्तों में 8% चढ़ चुके हैं. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी के स्‍टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद एक नया ऐलान है. कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में 15 सितंबर को बताया कि उसे बड़े बिजली प्रोजेक्‍ट के लिए बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ हाथ मिलाया है.

कंपनी ने बताया कि उसने BSPGCL के साथ 25 साल के पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, अडानी पावर बिहार के भागलपुर जिले के पिरपैंती में एक ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्लांट से 2400 MW बिजली की आपूर्ति करेगी. यह समझौता अगस्त में BSPGCL की ओर से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की ओर से दिए गए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) का अगला कदम है. अडानी पावर ने यह प्रोजेक्ट सबसे कम टैरिफ दर ₹6.075 प्रति यूनिट पर हासिल किया है.

3 बिलियन डॉलर का होगा निवेश

कंपनी इस प्रोजेक्ट पर लगभग USD 3 बिलियन का निवेश करेगी. इस अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्लांट की क्षमता 800 MW × 3 यूनिट्स होगी और इसे डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा. इस पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति भारत सरकार की SHAKTI पॉलिसी के तहत सुनिश्चित की गई है.

रोज़गार और डेडलाइन

निर्माण कार्य के दौरान इस प्रोजेक्ट से 10,000 से 12,000 लोगों को रोज़गार मिलने की उम्‍मीद है. इसके अलावा ऑपरेशनल फेज में करीब 3,000 स्थायी नौकरियां जनरेट होने की उम्‍मीद है. कंपनी ने 60 महीनों में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें: ये दिग्‍गज टू-व्‍हीलर कंपनी ला रही 1200 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्‍यू और OFS से जुटाएगी रकम, BMW, Ducati हैं क्‍लाइंट्स

स्‍टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय

Adani Power लिमिटेड स्‍टॉक स्प्लिट भी करने वाली है. कंपनी के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटने (stock split) को मंज़ूरी दी है. इसके लिए 22 सितंबर रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय की है.

शेयरों में उछाल

स्‍टॉक स्प्लिट और नए काॅन्‍ट्रैक्‍ट की घोषणा से अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. वर्तमान में शेयर की कीमत 644.15 रुपये है. पिछले दो हफ्ते में ये 8 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. वहीं 6 महीने में ये 25 फीसदी बढ़ा है. 3 साल में इसने 61 फीसदी और 5 साल में 1631 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.