Adani ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए स्टॉक्स में क्यों मचा हड़कंप
Adani Ports के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,343 रुपये के आसपास पहुंच गया. वहीं Adani Energy का शेयर करीब 8 फीसदी फिसलकर 852 रुपये पर आ गया. इसके अलावा Ambuja Cement, ACC और Adani Total Gas जैसे बाकी ग्रुप स्टॉक्स में भी कमजोरी देखने को मिली.
Why Adani Group Stocks Crashed Today: शेयर बाजार में आज Adani Group के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. अमेरिकी रेगुलेटर यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी SEC की तरफ से कोर्ट में नई अर्जी दाखिल किए जाने के बाद निवेशकों की सेंटीमेंट कमजोर हो गई. नतीजा यह रहा कि Adani Group के कई बड़े शेयर एक ही दिन में 11 फीसदी तक टूट गए और ग्रुप की कुल मार्केट वैल्यू में करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई.
क्या है पूरा मामला
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक SEC ने अमेरिकी कोर्ट से इजाजत मांगी है कि वह Gautam Adani और Sagar Adani को समन सीधे ईमेल के जरिए भेज सके. SEC का कहना है कि पहले दो बार आधिकारिक चैनल के जरिए समन भेजने की कोशिश की गई थी, लेकिन भारत की तरफ से प्रोसीजर से जुड़े कारणों का हवाला देकर इन रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया गया.
SEC के मुताबिक मौजूदा सिस्टम के जरिए समन सर्व करना मुश्किल लग रहा है, इसलिए अब वह कोर्ट से सीधे ईमेल के जरिए नोटिस भेजने की अनुमति चाहता है. यह मामला अमेरिका में किसी भारतीय कारोबारी समूह से जुड़ा अब तक का सबसे हाई प्रोफाइल कानूनी केस माना जा रहा है.
किन आरोपों पर मचा बवाल
नवंबर 2024 में सामने आए आरोपों के मुताबिक Adani Group के कुछ एग्जीक्यूटिव्स पर यह आरोप है कि उन्होंने Adani Green Energy से जुड़ी पावर परचेज एग्रीमेंट को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की कथित साजिश में भूमिका निभाई. इसके अलावा SEC की शिकायत में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी निवेशकों को कंपनी की एंटी करप्शन पॉलिसी को लेकर गलत जानकारी दी गई. हालांकि Adani Group ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा है कि वह अपनी तरफ से सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर अपना बचाव करेगा.
शेयरों में मची भारी बिकवाली
इस खबर के बाद Adani Group के लगभग सभी शेयर लाल निशान में आ गए. Adani Green का शेयर करीब 11 फीसदी टूटकर 804.20 रुपये पर आ गया. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर करीब 8 फीसदी गिरकर 1,918 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
Adani Ports के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,343 रुपये के आसपास पहुंच गया. वहीं Adani Energy का शेयर करीब 8 फीसदी फिसलकर 852 रुपये पर आ गया. इसके अलावा Ambuja Cement, ACC और Adani Total Gas जैसे बाकी ग्रुप स्टॉक्स में भी कमजोरी देखने को मिली.
मार्केट कैप में बड़ा झटका
दिन के कारोबार के दौरान Adani Group की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर करीब 12.45 लाख करोड़ रुपये रह गई. एक ही दिन में करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू साफ हो गई, जिसने निवेशकों को चौंका दिया.
खराब तिमाही नतीजों ने भी किया निराश
अडानी ग्रीन एनर्जी ने 23 जनवरी को वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3) में 5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आए 474 करोड़ के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 99 फीसदी की भारी गिरावट को बताता है.
इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.