Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, 10 में से 10 हरे निशान में; Adani Power में 6 फीसदी का उछाल

Adani समूह की 10 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में 12 मई को तेजी देखी गई, जिसमें सभी शेयरों में 2% से 6.5% तक की बढ़त रही. अडानी पावर का शेयर 6% तक बढ़ा, क्योंकि कंपनी को 1500 मेगावॉट बिजली की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है...

अडानी शेयरों में तेजी Image Credit: Money9live/Canva

Adani 10 Stocks Performance: अडानी समूह की 10 प्रमुख कंपनियों में 12 मई को शेयर बाजार में तेजी दिखी, दस के दस स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. लगभग सभी शेयरों में 2 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है. इसमें सबसे खास आज अडानी पावर का स्टॉक है जिसमें 6 फीसदी तक तेजी है. ये इसमें इतनी बढ़त की क्या वजह है ये भी बताएंगे.

यहां देखें BSE और NSE पर कैसा कर रहे अडानी के शेयर्स:

कंपनी का नामBSE कीमत (₹)BSE में बढ़त (%)NSE कीमत (₹)NSE में बढ़त (%)
ACC1,8572.42%1,859.602.65%
अडानी एनर्जी सोल्यूशन्स880.106.50%881.056.52%
अडानी एंटरप्राइजेस2,398.756.53%2,398.306.54%
अडानी ग्रीन एनर्जी9356.38%934.356.24%
अडानी पोर्ट्स एंड SEZ1,364.554.40%1,365.704.55%
अडानी पावर543.255.79%543.006.05%
अडानी टोटल गैस630.454.62%629.454.72%
अडानी विलमार266.905.58%267.205.78%
अंबुजा सीमेंट540.802.44%540.152.41%
सांघी इंडस्ट्रीज60.093.14%60.022.56%
सुबह11 बजे की स्थिति

ऊपर दिए गए स्टॉक्स की लिस्ट से पता चलता है कि सभी शेयरों में तेजी है, खासकर अडानी एंटरप्राइजेस, एनर्जी सोल्यूशन्स और ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्यादा बढ़त है.

अडानी पावर को मिला बड़ा ऑर्डर

अडानी पावर लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है. इसके तहत कंपनी को 1500 मेगावॉट बिजली की सप्लाई करनी है.

यह बिजली एक नए थर्मल पावर प्रोजेक्ट से दी जाएगी, जिसकी कुल क्षमता 1600 मेगावॉट (2 यूनिट × 800 मेगावॉट) होगी. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में ही लगाया जाएगा और बिजली की सप्लाई 25 साल तक की जाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.