इन 5 स्टॉक्स पर LIC ने खेला बड़ा दांव, कर डाला ₹100 करोड़ का निवेश, रखें रडार पर!

LIC का इन कंपनियों में निवेश करना इस बात का इशारा है कि इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. जिसके बाद निवेशकों के रडार पर ये शेयर आ गए हैं, क्योंकि जब भी LIC या कोई बड़ी निवेश करने वाली संस्था किसा स्टॉक में पैसा लगाती हैं तो काफी रिसर्च करके लगाती हैं. जिससे इन में आगे चलकर अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना होती है.

LIC ने किन शेयरों में निवेशक किया है? Image Credit: Canva

LIC Holding Stocks: जब भी LIC का नाम आता है तो सभी के दिमाग में सरकारी बीमा कंपनी की छवि बनती है, लेकिन LIC सिर्फ बीमा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की टॉप निवेशक कंपनियों में से एक है. LIC का कई दिग्गज कंपनियों में बड़ा निवेश है, जिससे यह भारतीय शेयर बाजार में एक मजबूत भूमिका निभाती है. Q4 FY25की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट के अनुसार, LIC ने नीचे दी गई 5 कंपनियों में पहली बार हिस्सेदारी ली है. इन कंपनियों में LIC ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की नई हिस्सेदारी खरीदी है.

IRFC

Jindal Stainless

KPIT Technologies

Punjab & Sind Bank

इसे भी पढ़ें- केबल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, PL Capital ने दी ‘BUY’ रेटिंग- मिलेगा 25% रिटर्न!

BLS International

नोट– ऊपर लिए गए शेयरों का भाव 12 मई को बाजार खुलने से रहले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.