सेंसेक्स-निफ्टी में चार साल का सबसे बड़ा उछाल, एक दिन में 15.57 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के साथ ही चीन और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ वॉर खत्म होने की वजह से ग्लोबल बाजारों की तर्ज पर भारतीय बाजार में भी जोरदार तेजी का रुख रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 2975 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 917 अंक तेजी के साथ बंद हुआ.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी, उसके बाद भी भारतीय बाजार मजबूती से खड़ा रहा. वहीं, जब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए, तो सोमवार को बाजार ने शांति के इस प्रस्ताव का पूरी तरह समर्थन किया है. सोमवार को भारतीय बाजार को एक तरफ जहां सीजफायर की वजह से समर्थन मिला, वहीं अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर के अंत से भी पॉजिटिव सेंटिमेंट बढ़ा है. यही वजह है, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में एक दिन में चार साल का सबसे बड़ा उछाल आया है.

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित बाजाार में सोमवार 12 मई को चौतरफा खरीदारी हुई. इसके अलावा पिछले करीब दो महीने से दुनियाभर के इक्विटी मार्केट में तनाव की वजह बना चीन-अमरिका ट्रेड युद्ध भी आज खत्म हो गया है, क्योंकि दोनों देश टैरिफ को लेकर एक द्विपक्षीय समझौते पर सहमत हो गए हैं. इन दोनों कारणों से आज भारतीय बाजार में जोरदार तेजी का रुख रहा.

चौतरफा खरीदारी के चलते भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 15.57 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक फीसदी के लिहाज से 1 फरवरी, 2021 को बजट के दिन बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स और निफ्टी में 4.7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई थी. वहीं, अंकों के मामले में इससे पहले दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी बढ़त 5 जून और 3 जून, 2024 को दर्ज की गई थी.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सेंसेक्स की ओपनिंग 80,803.80 अंक के साथ हुई. इसके बाद 82,495.97 अंक के इंट्रा डे हाई और 80,651.07 के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 3.74 फीसदी तेजी के साथ 2975.43 अंक उछलकर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. इन्फोसिस 7.91 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा.

निफ्टी का भी जोरदार प्रदर्शन

सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी सोमवार को तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. निफ्टी की ओपनिंग 24,420.10 अंक पर हुई. इसके बाद 24,378.85 अंक इंट्रा डे लो और 24,944.80 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 916.7 अंक चढ़कर 24,924.70 अंक पर बंद हुआ.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल

बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई. जिसकी वजह से सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला. ब्रॉड मार्केट के सभी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े. निफ्टी माइक्रोकैप 250 में सबसे ज्यादा 4.63 फीसदी का उछाल आया.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10025,381.403.86
निफ्टी 20013,733.803.9
निफ्टी 50022,511.403.86
निफ्टी मिडकैप 5015,723.154.14
निफ्टी मिडकैप 10055,416.054.12
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,767.304.24
इंडिया वीआईएक्स18.39-14.97
निफ्टी मिडकैप 15020,331.503.75
निफ्टी स्मॉलकैप 508,080.754.45
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,684.204
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,643.003.84
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,458.253.87
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,698.403.81
निफ्टी टोटल मार्केट12,640.603.88
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,706.254.63
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,885.703.87

सेक्टोरल मार्केट में भी उछाल

ब्रॉड मार्केट की तरह सोमवार को सेक्टोरल मार्केट में भी जोरदार तेजी आई. निफ्टी आईटी 6.7 और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम 6.24 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहे. इसके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स क्लोजिंग फीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो23,400.453.41
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,255.054.21
निफ्टी एफएमसीजी57,101.402.64
निफ्टी आईटी38,282.556.7
निफ्टी मीडिया1,590.103.18
निफ्टी मेटल8,914.255.86
निफ्टी फार्मा21,102.700.15
निफ्टी पीएसयू बैंक6,471.403.27
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,675.703.24
निफ्टी रियल्टी872.65.93
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,765.500.68
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,864.353.17
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,361.653.13
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,784.051.4
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,947.654.83
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,631.204.14
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,791.106.24