इस फर्टिलाइजर स्टॉक में गजब की तेजी, 2 महीने में शेयर 61 फीसदी चढ़ा; ब्रोकरेज ने कहा ‘खरीद डालो’

इस फर्टिलाइज़र कंपनी के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 महीनों में 61 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि इसी दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने महज 10.42 फीसदी की बढ़त दी है. यानी इस शेयर ने मार्केट के मुकाबले कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है.

फर्टिलाइजर स्टॉक में तेजी. Image Credit: Canva

Paradeep Phosphates Share Price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने सभी को चौंका दिया है. हम बात कर रहे हैं Paradeep Phosphates की, जिसने पिछले दो सालों में करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है और सिर्फ दो महीनों में ही 61 फीसदी की छलांग लगाई है. सोमवार को कंपनी के शेयर 7 फीसदी उछलकर 152 रुपये के भाव तक पहुंच गए. यह 61 फीसदी की तेजी तब देखने को मिली, जब बाजार में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.

Q4 में 644 फीसदी मुनाफा

  • कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में जबरदस्त नतीजे पेश किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 160 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 644 फीसदी अधिक है.
  • रेवेन्यू: 3,494 करोड़ रुपये यानी 56 फीसदी की सालाना बढ़त
  • EBITDA: 389 करोड़ रुपये यानी 119 फीसदी की बढ़त
  • EBITDA मार्जिन: 10 फीसदी

Paradeep Phosphates के शेयरों का हाल

  • Paradeep Phosphates के शेयर 12 मई (12:40 बजे) को 5.38 फीसदी की तेजी के साथ 149.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
  • बीते एक हफ्ते में शेयर ने 2.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • पिछले एक महीने में स्टॉक ने 24.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • एक साल में शेयर ने 128 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इन 4 कारणों से रॉकेट बना बाजार, निवेशकों को हुआ 11.32 लाख करोड़ का फायदा

ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट?

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने इस शेयर पर अपनी राय दी है. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 160 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है. फर्म का मानना है कि आने वाले सालों में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 7 फीसदी CAGR रह सकती है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि मानसून अच्छा रहने की संभावना से मांग बनी रहेगी. फॉस्फोरिक एसिड की बैकवर्ड इंटीग्रेशन और एनर्जी एफिशिएंसी जैसे प्रोजेक्ट्स कंपनी की मार्जिन और मुनाफे को और बढ़ाएंगे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.